बल्दीराय (सुलतानपुर)।एसडीएम
प्रतिपाल सिंह चैहान नें आज बैंक के बड़े बकायदारों के खिलाफ वसूली अभियान चलाया।
गाड़ी संख्या यूपी 44 टी 9877 विनोद कुमार जायसवाल पुत्र
देव मणि जायसवाल निवासी ग्राम मायंग तहसील बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर बस जब्त कर
तहसील परिसर में खड़ी करा दी जिसका 395000 अन्य कर सहित परिवहन विभाग का बकाया था बड़े
बकायदारों नें सरकारी बैकों का पैसा दबाये बैठे है जिससे सरकार को बहुत घाटा हो
रहा है बड़े बकायदार बैकों को चकमा देकर खूब चूना लगा रहैं है जिससे सरकार उन पर
टेढ़ी नजर हो गयी है सरकारी राजस्व घाटे की प्रतिपूर्ति के लिए राजस्व वसूली की
जिम्मेदारी एसडीएम को दी गयी है एसडीएम बल्दीराय नें बताया कि आज वसूली अभियान के
तहत एक अदद बस सवारी गाड़ी को कस्टडी में लेकर तहसील परिसर में खड़ी तरा ली गयीं है
और चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बल्दीराय तहसील क्षेत्र के अन्य बड़े बकायदारो के
खिलाफ यह अभियान निरंतर चालू रहेगा या तो समयानुसार बैंकों का कर्ज का भुगतान कर
दे। इस समय बडे बकायदारों में हड़कंप मचा हुआ है। इस मौके पर नायब तहसीलदार सहित
अमीन सत्यदेव सिहं,सुरेष
मिश्र,जालपा यादव अमीन, राकेष कुमार दूबे,जगदीष प्रसाद मिश्र संग्रह
समूह धावक मौजूद रहे
रिपोर्ट अमन वर्मा स्टेट
कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर प्रदेश
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#BusSeizedToRecoverGovtTaxUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar, #SultanpurUttarPradesh,
Tags
india