लखनऊ सुलतानपुर से स्टेट हेड न्यूज़ विज़न भानू
मिश्रा उत्तर प्रदेश की गैरपरिषदीय विद्या सस तथ मदरसे पर विशेष प्रस्तुति:-
बेखोफ चल रहे है बिना मान्यता प्राप्त
मदरसा व स्कूल
बेसिक शिक्षा विभाग सरकार व जिला प्रशासन के
आदेश को दिखा रहा ठेंगा । जिले की शिक्षा
व्यवस्था अधिकारियों की गैरजिम्मेदाराना रवैया के चलते राम भरोसे चल रही है.
जिले में सैकड़ों मदरसे व स्कूल ऐसे भी संचालित
हैं जिन्होंने न तो अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से मान्यता ली है और न ही शिक्षा
विभाग किन्तु बेधडक बेरोकटोक चलाये जा रहे है ।
सरकार जिस उद्देश्य से शिक्षा
विभाग का गठन करके लाखो रुपये उनके ऊपर प्रतिमाह खर्च कर रही है कि शिक्षा
व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो क्यों कि जिस देश की शिक्षा सही व संस्कार व
रोजगारपरक शिछा होती है वह देश प्रगति करता है किंतु इस जनपद में शिक्षा विभाग मात्र
अपना काम चलाऊ कार्य कर रहा है पूरे जनपद मकड़जाल की तरह फैले मदरसे व गैर मान्यता के चल रहे है और इन्हें स्वयं की
गठित कमेटियां चलाती हैं। ग्रामीण व कस्बो
में संचालित अधिकांश मदरसे इसी तरह बिना मान्यता के चल रहे हैं।
इन मदरसों में दीनी तालीम दी
जाती है। मान्यता न होने के कारण इनमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अगर दूसरे विद्यालय में एडमिशन करवाना हो तो न
तो उन्हें मार्कशीट दी जाती है और न ही टी सी। सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त
स्कूलो के छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है लेकिन जिन मदरसों व स्कूलो
की मान्यता प्राप्त नही है उन्हें इसका लाभ नहीं मिलता है। सरकार के लाख कोशिशों
के बाद भी बिना मान्यता के मदरसे व स्कूल चल रहे है और इधर बिगत माह बिना मान्यता
के चल रहे स्कूलो के खिलाफ चलाया गया या अभियान के तहत कुछ लोगो ने मान्यताओं के
लिए जुगाड़ व तिकड़म करके मान्यता का अबेदन दिया है किंतु अभी तमामं मदरसे व स्कूल
मान्यता लेने में रुचि नहीं ले रहे है । जो मदरसा चल रहा है उसको कहा से आर्थिक
सहायता प्रदान हो रही है यह एक जांच का विषय है ।कुलमिलाकर जनपद का शिक्षा विभाग
पूरी तरह से नियमो के विपरीत दिशा में कार्य कर रहा है और जिला प्रशासन के कहने के
बाद भी बिना मान्यता प्राप्त मदरसे व स्कूलो के प्रति कोई कार्यवाही नही कर रहा है
इससे विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है ।
दूसरी तरफ जिलाधिकारी विवेक
कुमार इस मामले मे काफी हुए है शख्त।
सुल्तानपुर मे गुरूनानक
विद्यालय जीता जागता उदाहरण है
मित्रो शेष अगले अंक मे.
धन्यबाद
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#GovtNotGivingRegistrationToMadarssas, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar, #LucknowUttarpradesh,
Tags
india