लखनऊ अम्बेडकर नगर से स्टेट
हेड न्यूज़ विज़न भानू मिश्रा की एन टी भू माफिया के खिलाफ कार्यवाही राज्य सरकार व
केन्द्र सरकार के विफल होने पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को करना पड रहा हस्ताछेप
क्या यही है योगी और मोदी का
कडक यानि राज्य? कि एक ऐसे भू माफिया पर कार्य
वाही करने मे हो गया है असहाय। क्या सरकार मसीनरी पर नही रह गया योगी महराज को?
पूर्व बसपा विधायक त्रिभुवन
दत्त के विरुद्ध की गई शिकायतों का महामहिम राष्ट्रपति महोदय ने लिया संज्ञान
राष्ट्रपति भवन के सचिव अशोक
कुमार ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को दिए मामले में प्रभावी कार्यवाही किए जाने के
निर्देश
आय से अधिक संपत्ति व अवैध
कब्जे की हुई थी शिकायत, कार्यवाही से
परहेज कर रही थी जिले की सरकारी मशीनरी
अम्बेडकरनगर- मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाई किए जाने के बाबत चाहे जितने
दिशानिर्देश जारी करते हुए दावे कर रहे हो लेकिन अम्बेडकरनगर जिले की सरकारी
मशीनरी को उनके दावो से कोई सरोकार नहीं है। यहां तो मुख्यमंत्री के दावों एवं
एंटी भू माफिया अभियान की सरकारी मशीनरी भू माफियाओं से सांठगांठ कर हवा ही
निकालने में लगी हुई है। अम्बेडकरनगर जिले के एक बड़े भू माफिया ने अकबरपुर तहसील के
विजय गांव में हवाई पट्टी की भूमि जलाशय की भूमि गाटा संख्या 1269 पर जिला प्रशासन की नाक के
नीचे कर रखा है अवैध कब्जा। उक्त भूमाफिया की ओर से आलापुर तहसील क्षेत्र के
कसदहां में सरकारी चकमार्ग की भूमि गाटा संख्या 221 एवं
सरकारी बंजर भूमि गरीबों की निजी भूमि को जबरिया अपने शिक्षण संस्थान की
चहारदीवारी के भीतर कर लिया गया है समाहित।
आलापुर तहसील क्षेत्र के ही शाहपुर
औरांव गांव में नक्शे व राजस्व अभिलेखों में बगैर किसी चकमार्ग के ही खतमीपुर गांव
की सीमा से शाहपुर औरांव तक करा दिया गया है सड़क निर्माण। सरकारी बंजर भूमि गाटा
संख्या 280 को भी किया गया शिक्षण संस्थान में समाहित।
त्रिभुजाकार भूमि गाटा संख्या 281 को कर लिया गया आयताकार।
कसदहां गांव में चकमार्ग संख्या 221 का विधि विरुद्ध विनिमय
कर शिक्षण संस्थान की चहरदीवारी के भीतर किया गया समाहित। नहर विभाग की जमीन को
प्रमोद दत्त की भूमि बता कर, कर दिया गया चकमार्ग का विनिमय।
उक्त जमीन का पहले ही मुआवजा ले चुके थे काश्तकार। राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण
में गए भूभाग एवं परिसंपत्ति का करोड़ों रुपया साठगांठ के जरिए भूमाफिया एवं उनके
परिवारीजनों ने इसी बीच लिया निकाल। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री समेत अन्य
आलाधिकारियों से दर्जनों बार हुई शिकायतों के बावजूद कार्यवाई के नाम पर नतीजा
सिफर।
शासन को फर्जी जांच रिपोर्ट प्रेषित कर गुमराह करने में लगे हुए हैं
अधिकारी।लेखपाल चंद्रदेव, राम सिधार, राम
हरख सहित कई अन्य लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार व एसडीएम द्वारा शासन को
प्रेषित की जाती रही फर्जी जांच रिपोर्ट। अभी भी पूर्व बसपा विधायक के बचाव में ही
लगे हुए हैं राजस्व कर्मी। इस बाबत बीते दिनों
महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को 22 सूत्रीय
मांग पत्र प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को शिकायती पत्र
प्रेषित कर की गई थी ऑनलाइन व आफलाइन शिकायत। कसदहा गांव में तीन माह पूर्व किए गए
सीमांकन की रिपोर्ट प्रेषित करने में भी की जा रही हीलाहवाली। प्रकरण में दर्जन भर
से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों तथा भूमाफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय
बचाव की जुगत तलाशने में वक्त जाया कर रही जिले की सरकारी मशीनरी। प्रधानमंत्री और
मुख्यमंत्री तक को फर्जी जांच रिपोर्ट प्रेषित कर किया जा रहा गुमराह। शिकायतों का
महामहिम राष्ट्रपति महोदय ने लिया संज्ञान। महामहिम राष्ट्रपति कार्यालय के सचिव
अशोक कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को दिए मामले में प्रभावी कार्यवाही किए
जाने के निर्देश।
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#LandMafiaOutOfControlInUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar, #LucknowUttarpradesh,
Tags
india