सुल्तानपुर । मन्दिरों में
धूम- धाम मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव जन्मे श्री कृष्ण भाग देवकी के जागा, रोहणी नक्षत्र रात बाहर बजे लाग।कहा जाता कि भगवान श्री कृष्ण ने रोहणी नछत्र में रात बारह बजे जन्म लिए और उस समय बहुत ही खुशियाली बरस आयी लगा कि पृथ्वी
पर प्राण प्यारे लाल आकर दिल मे बस गए ।
वही मंदिर श्री संकट मोचन
रुद्र नगर सुल्तानपुर में धूम धाम से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया, भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, गाजे बाजे
के साथ भगवान श्री कृष्ण का हुआ जन्म ,फूलों की हुई वर्षा।भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर मन्दिर के पुजारी द्वारा भव्य आरती गाजे बाजे के साथ उतारी गई, भारी संख्या में आरती में उमड़े लोग ।
माताएं -बहने तमाम भक्त भगवान
के जन्म उपरांत आरती में भक्ति भाव से
हुए शामिल। आरती के बाद जन्मोत्सव पर कई प्रकार का प्रसाद हुआ वितरित, तदोपरांत भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर, मटकी
भोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमे कई प्रकार का ईमान भी रखा गया, मटकी फोड़
प्रतियोगिता में नंन्हे- मुनन्हे बच्चो ने
बढ़- चढ़कर हिसा लिया , तदोपरांत बच्चो को इनाम वितरित
किया गया ,उसके बाद भजन- कीर्तन सोहर गाना बजाना लगा रहा ।
जन्मोत्सव में मंदिर के
पुजारी गंगा राम मिश्र, आचार्य हरिओम
जी ,विजय कुमार टंडन
अमित जयसवाल, वेदांस, गोल्डी,
वैभव, अभिषेक मिश्रा ,आदि लोग उपस्थित रहे ।
सुल्तानपुर पुलिस लाइन मंदिर
प्रांगण में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई गई। राहुल चौराहे पर भी
दुकानदारों व मोहल्ले वासियों के द्वारा बड़ी धूम-धाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का
पर्व मनाया गया। कल अष्टमी की रात रोहिणी नक्षत्र में प्रेम की पराकाष्ठा को संसार
वासियों को बताने वाले श्री कृष्ण कन्हैया का जन्मोत्सव पर बड़े़े धूमधाम विभिन्न
आयोजन किए गए लोगों ने श्री कृष्णण के चरित्र से संबंधित झांकियोंं चलचित्र के
माध्यम से प्रदर्शित कर लोगों को आनंद प्रफुल्लित किया।
रिपोर्ट अमन वर्मा स्टेट
कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर प्रदेश
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
Tags
india