सुलतानपुर । बगियागांव शराब के सेल्समैन को गोली मार कर लूट
करने की घटना का एसपी ने किया खुलासा, चौकीदार भी मिली संलिप्त,चार अभियुक्त गिरफ्तार,
सुल्तानपुर जनपद का मामला, बड़ा खुलासा ,चल रही हैं थाना जयसिंहपुर
क्षेत्र मे पुलिस चौकीदार भी मिली संलिप्त,चार अभियुक्त
गिरफ्तार, सुल्तानपुर जनपद का मामला, बड़ा
खुलासा ,चल रही हैं
थाना जयसिंहपुर क्षेत्र मे
पुलिस मुठभेड मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार
व बगिया गाँव मे सेल्समैन को गोली मारकर लुट कि घटना व थाना गोसाईगंज मे सोनार कि
दुकान कि चोरी कि घटना का अनावरण
थाना जयसिहपुर क्षेत्र के
बगिया बाजार के पीढी रोड स्थित देशी शराब के ठेके के सेल्समैन संजय सिंह पुत्र
रामबक्श सिंह नि0 ग्राम थरिया
हैदरगंज जनपद फैजाबाद को 03 अज्ञात मोटर साईकिल बदमाशो
द्वारा दिनांक 30/08/018 को रात्रि मे गोली मारकर 03 हजार रु0 नगद लुट लिये थे जिस सम्बन्ध मे थाना
जयसिहंपुर मे दुकान के मालिक सुभाष मिश्रा पुत्र सत्यदेव नि0
शाहपुर धर्मगंज भीटी जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा मु0अ0स0 283/18 धारा 394 भ0द0वि0 बनाम अज्ञात मोटरसाईकिल
पल्सर सवार 03 बदमाशो के विरुध्द पंजिकृत किया गया था उक्त
घटना से क्षेत्र के लोगो मे व आसपास के दुकानदारो मे भय व्याप्त हो गया था घटना की
संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर उक्त घटना के अनावरण हेतु कडे
निर्देशन देते हुए स्वंय घटना का पर्यवेक्षण करते हुए तत्काल टीमे गठित कर
अभियुक्तो कि गिरफ्तारी हेतु लगायी गयी
जिसके क्रम मे आज दिनांक 03/09/18 को पुलिस अधीक्षक
ग्रामीण के कुशल निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के नेतृत्व मे प्रभारी
निरीक्षक जयसिंहपुर व स्वाँट टीम द्वारा मुखबिर कि सुचना पर बिरईपुर पुलिया
मिश्रौली रोड थाना जयसिहपुर क्षेत्र मे पुलिया के पास बदमाशो के खडे होने कि सुचना
पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर बदमाशो को घेरकर पकडने कि कोशिश कि गयी तो बदमाशो
द्वारा जान से मारने कि नियत से पुलिस टीम पर ताबडतोड फायरिंग को करते हुए भागने
कि कोशिश करते हुए पुलिस द्वारा अपना बचाव करते हुए मौके से समय करीब 12 बजे 04 बदमाशो को घेरकर पकड लिया व अन्य 02 बदमाश भागने मे सफल रहे
पकडे गये अभियुक्तो से नाम
पता पुछने पर 1- तेज बहादुर पुत्र तिलकधारी नि0 पदारथपुर थाना जयसिहपुर सुलतानपुर जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से
01 अदद 315 बोर तमंचा 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतुस बरामद हुआ 2- सुरेश कुमार पुत्र मुरली कोरी नि0 पहाडपुर थाना
मोतिगरपुर सुलतानपुर जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 01 अदद 12 बोर तमंचा 01 खोखा व 3 जिन्दा कारतुस बरामद हुआ 3-लाल साह पुत्र लल्न राम
नि0 पहाडपुर थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर जामा तलाशी लेने पर
अभियुक्त के पास से 01 अदद रामपुरी चाकू बरामद हुआ 4-
परशुराम पुत्र राम अजोर नि0 इटकौली थाना
गोसाईगंज सुलतानपुर जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 01 अदद 315 बोर तमंचा मय 3
जिन्दा कारतुस बरामद हुआ पकडे गये अभियुक्तो से कडाई से पुछताछ करने पर अभियुक्तो
ने बगिया चौराहे पर शराब कि दुकान पर सेल्समैन से गोली मारकर लुट कि घटना को अजांम
देना स्वीकार किया है साथ ही साथ थाना जयसिंहपुर मे वर्ष 2017 मे बरौसा मे स्थित शराब कि दुकान मे चोरी करना तथा थाना गोसाईगंज के
उघडपुर मे सोनार कि दुकान मे चोरी कि घटना को स्वीकार किया है साथ ही साथ इनके
द्वारा कारित अनय चोरी लुट कि जारही है भागे हुए अभियुक्त 1-शैलेश
तिवारी पुत्र राजू तिवारी उर्फ शुभम तिवारी नि0 उदयपुर थाना
बेवाना अम्बेडकरनगर 02-अजय देव शुक्ला पुत्र रामउजागिर नि0 गोपालपुर थाना जयसिहंपुर सुलतानपुर कि गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
Tags
india