गोपालगंज : पहले दोस्ती, फिर प्यार और उसके बाद शादी का
झांसा देकर दो साल तक यौनशोषण किया. अब युवती के गर्भवती होने पर प्रेमी ने शादी
करने से इन्कार कर दिया है. पंचायती में मामला नहीं बनने पर पीड़िता ने महिला थाने
में गुहार लगायी है. मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्न्काकी का है. 17 वर्षीय पीड़िता के बयान पर महिला थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि
चमनपुरा गांव के मंजीत कुमार ने शादी का झांसा देकर दो साल तक यौनशोषण किया. छह
माह की गर्भवती होने पर शादी करने से इन्कार कर दिया है. युवक के परिजनों ने भी
कोई मदद नहीं की. पंचायती गांव में बुलायी गयी, लेकिन पंचों की बात भी आरोपित युवक और उसके परिजनों ने मानने से इन्कार कर
दिया है. उधर, महिला थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने
के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. महिला पुलिस ने
कार्रवाई के लिए बैकुंठपुर पुलिस से भी सहयोग मांगी है.
पुलिस का कहना है कि
प्राथमिकी की जानकारी होने बाद आरोपित फरार हो गया है. सगे-संबंधी और उसके
रिश्तेदारों के यहां पुलिस तलाश रही है. फरार आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर
पुलिस वारंट लेकर कुर्की तक की कार्रवाई करेगी. वहीं पीड़िता ने केस दर्ज कराने के
बाद आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#ManRapesMinorOnMarriagePromiseNowMinorPregnant, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar, #CrimeagainstWoman,
Tags
india