पेश है बातचीत के
कुछ अंश:
साहब! फील्ड में बड़ी मुश्किल
से घूस के पैसे मिलते हैं, लोगों की
सुननी भी पड़ती है। आप तो घर बैठे रुपया ले लेते हैं। आज हिस्सा आधे-आधे का होगा।
यह दर्द उस दीवान का है, जो लोगों से काम के बदले घूस लेता
है और थानाध्यक्ष से बंटवारा करता है। हलियापुर पुलिस का यह विडियो सोशल मीडिया पर
वायरल हो रहा है।
वसूली के बटवारे के
साथ गिनाई समस्याएं
थानों पर किस तरह लोगों से धन
की उगाही की जाती है, यह हलियापुर
वायरल विडियो में साफ दिखायी दे रहा है। पासपोर्ट बनवाने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन
के नाम पर पैसे लिए जाते हैं। पेड़ कटान, मुकदमा दर्ज करने,
सुलह-समझौता, क्रॉस केस करने समेत अन्य कामों
में फरियादियों से जमकर वसूली की जा रही है। विडियो में हलियापुर थाने में तैनात
दीवान विजय शंकर मिश्रा पैसे की वसूली करने के बाद उसका बटवारा करने थानाध्यक्ष
दुर्गाप्रसाद शुक्ला के पास बैठते हैं और दिनभर की वसूली का हिसाब देते हुए हिस्सा
बराबर-बराबर का लगाने की बात कर रहे हैं। साथ ही वसूली में आने वाली परेशानियों का
भी जिक्र कर रहे हैं। इतना ही नहीं विडियो में नशे के कारोबार को बढ़ाने के लिए भी
पैसे वसूलने की बात कही जा रही है। 1:35 मिनट का यह विडियो
पुलिसिया हकीकत की कहानी बया कर रहा है।
गौरतलब है कि बीते 7 फरवरी को हलियापुर निवासी एक
शिक्षिका से घरेलू झगड़े में मुकदमा दर्ज करने के लिए पैसे लेने का विडियो वायरल
हुआ था, उसमें दीवान विजय शंकर मिश्रा लाइन हाजिर हुए थे
लेकिन दोबारा 16 मई को उनकी पोस्टिंग हलियापुर थाने में कर
दी गई। विडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमा बैकफुट पर है और एसपी अनुराग वत्स
जांच करके कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
रिपोर्ट अमन वर्मा स्टेट
कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर प्रदेश
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
Tags
india