नई दिल्ली : दिल्ली में एक और
बाबा के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है. इस बाबा का नाम ज्योतिषी आशु भाई
गुरुजी है और इसके खिलाफ दिल्ली के हौजखास थाने में रेप का केस दर्ज हुआ है. एक
महिला के मुताबिक वो 2008 में बाबा
के पास अपनी बेटी का इलाज कराने गयी थी और तभी से बाबा से जुड़ी थी. आरोप है कि
बाबा और उसके बेटे ने तो रेप किया ही. साथ बाबा के बेटे के दोस्त भी लगातार कई
सालों तक रेप करते रहे. पुलिस महिला के आरोपों की जांच में जुट गई है. बताया जा
रहा है कि बाबा के दिल्ली में कई आश्रम हैं और दूर-दराज से लोग उसके यहां आते हैं.
आपको बता दें कि पिछले दिनों
स्वयंभू बाबा दाती महाराज पर भी ऐसा ही आरोप लगा था. राजस्थान निवासी एक पच्चीस
वर्षीय युवती ने स्वयंभू बाबा दाती महाराज और उसके चेलों पर उसके साथ बार-बार रेप
का आरोप लगाया था. दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में युवती ने दाती महाराज
के खिलाफ शिकायत दी. युवती ने पुलिस को बताया कि वह करीब एक दशक से महाराज की
अनुयायी थी. लेकिन महाराज और चेलों द्वारा बार-बार बलात्कार किए जाने के बाद वह
अपने घर राजस्थान लौट गई थी. युवती ने आरोप लगाया है कि बाबा की एक अन्य महिला
अनुयायी उसे महाराज के कमरे में जबरन भेजती थी. मना करने पर धमकाती थी कि वह सभी
से कहेगी कि पीड़िता अन्य चेलों के साथ भी यौन संबंध बनाती है.
Source: NDTV India
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#RapeFIRAgainstJyotishyAshuBhaiGuruJiNewDelhi, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar, #CrimeagainstWoman,
Tags
india