वाटर एटीएम मशीन का तीसरी बार होगा उद्घाटन वाटर मशीन के मरम्मत की चल रही है तैयारी - News Vision India

खबरे

वाटर एटीएम मशीन का तीसरी बार होगा उद्घाटन वाटर मशीन के मरम्मत की चल रही है तैयारी

Water ATM Will Be Inaugurated 3rd Time Uttar Pradesh
सुल्तानपुर। जिले के लोगों को सस्ता ठंडा पानी पीने के लिए नगरपालिका परिषद ने शहर भर में तीन वाटर एटीएम लगवाए थे । इस वाटर एटीएम का नगरपालिका अध्यक्ष ने जब पहली बार उद्घाटन किया तो एक लीटर पानी का दाम एक रुपये तय किया गया था । 
लेकिन कुछ दिनों बाद उसी वाटर एटीएम मशीन का नगरपालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल ने जब दूसरी बार उद्घाटन किया तो प्रति लीटर पानी का दाम 2 रुपये कर दिया गयाअब जबकि वह वाटर एटीएम मशीन एक फिर खराब हो गई और पानी निकलना बंद कर दिया है, तो ऐसे में वाटर एटीएम  मशीन की मरम्मत कराकर तीसरी बार उद्घाटन करने की नगरपालिका परिषद में तैयारी चल रही है ।

नगरपालिका के सूत्रो का कहना है कि इस बार उद्घाटन के बाद प्रति लीटर पानी का दाम 3 रुपए होगा। लगभग 20 लाख रुपये की तीन पानी के ATM मशीन में हुआ है भ्रष्टाचार।
वाटर एटीएम मशीन से पानी नहीं आ रहा है ,अब वह खराब होकर धूल फांक रही है ।

तीसरे उद्घाटन को तैयार है पानी की ATM मशीन

पहला उद्घाटन में एक रुपए, दूसरे उद्घाटन में दो रुपए, तो क्या अब तीसरे उद्घाटन में तीन रुपये में मिलेगा ATM से पानी? लगभग 20 लाख रुपये की तीन पानी के ATM मशीन में हुआ है भ्रष्टाचार,मशीन फांक रही हैं मशीन धूल

पहले उद्घाटन में पानी की कीमत एक रुपये
दूसरी बार उद्घाटन होने पर पानी की कीमत दो रुपये, अब भाजपा सरकार में तीसरे उद्घाटन के लिए तैयार है पानी की ATM मशीन

पहला उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष रहे प्रवीण अग्रवाल ने फीता काटकर किया
कुछ माह चलने के बाद वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल ने उद्घाटन किया और उस वक्त से इस ATM मशीन के पानी की कीमत दो रुपये कर दी गई। वही उद्घाटन के कुछ माह बाद से शहर में लगी तीन पानी की वाटर एटीएम मशीन पूरी तरीके से बंद हो गई। बताते चलें कि शहर में लगभग साढ़े छह लाख की कीमत में एक मशीन लगी हैं।

जब इस मामले में EO रविन्द्र कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि अभी वाटर एटीएम को खरीद दो साल की है। अभी कम्पनी की गारंटी है अगर कंपनी कार्य नही करेगी तो उसके सिक्योरटी मनी से पैसा लेकर अन्य लोगों से ठीक कराया जाएगा। लेकिन लगभग एक महीना होने को आया अभी तक मशीन ठीक नहीं हुई।

सबसे बड़ी विडंबना यह है कि इसी मामले पर जलकल विभाग के जेई ने विरोधाभास बयान दिया है । 
उनका कहना है कि वाटर एटीएम मशीन एक साल की है गारंटी, जिसकी गारण्टी अवधि पूरी हो गई हैं।

नगर पालिका सूत्रों के हवाले से जानकारी आ रही है कि नगरपालिका के अंदर यह मंथन चल रहा है कि ऐनकेन प्रकारेण से इस मशीन को दो साल की मियाद पूरी कराकर इसे कुछ दिनों बाद कंडम की हालत में दिखा कर कोरम पूरा करने की रणनीति तैयार की जा रही है । जिससे बाद में फिर पानी की ATM मशीन की खरीद हो सके।

रिपोर्ट अमन वर्मा स्टेट कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर प्रदेश

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#WaterATMWillBeInaugurated3rdTimeUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,