देवतुल्य कार्यकर्ता संगठन की रीढ़, जिम्मेदारी पर सौ प्रतिशत खरा उतरना होगा : डा० राकेश त्रिवेदी - News Vision India

खबरे

देवतुल्य कार्यकर्ता संगठन की रीढ़, जिम्मेदारी पर सौ प्रतिशत खरा उतरना होगा : डा० राकेश त्रिवेदी

Workers Are Important Part Of Organization Sultanpur Uttar Pradesh
सुलतानपुर। भाजपा कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है। जब  देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सर्वागीण विकास के लिए दिन-रात विना छुट्टी लिए काम कर रहे हैं। इस दशा में कार्यकर्ताओं को भी अपनी जिम्मेदारी पर सौ प्रतिशत खरा उतरना होगा। यह उद्गार भाजपा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं संगठन के जिला प्रभारी डा० राकेश त्रिवेदी ने शहर के सुपर मार्केट स्थित बीजेपी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू की अध्यक्षता में आयोजित बूथ गठन समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयोंं की बैठक में कही।

उन्होने आज बूथ गठन समिति एवं सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि 14 सितम्बर तक जिले के 2127 बूथों का गठन शत-प्रतिशत किया जाना है। पार्टी ने मिशन- 2019 के लिए टारगेट- 74 सुनिश्चित किया है। प्रत्येक बूथ पर 50 नये सदस्य बनाने है जिसमें से 20 सदस्य SC/ST एवं पिछड़े वर्ग से बनाना आवश्यक है। उन्होने कार्यकर्ताओं से दो टूक कहा कि संगठनात्मक कार्य में हीलाहवाली एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने बूथ गठन समिति की बैठक पुनः 15 सितम्बर को सुनिश्चित की है।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू ने जिला प्रभारी को समस्त संगठनात्मक व्यूह रचना 14 सितम्बर तक पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया है । श्री छंगू ने बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत से जुटकर संगठनात्मक कार्य पूर्ण करने का आह्वान किया।उन्होने कहा सभी कार्यकर्ता ईमानदारी व तन्मयता से जुटकर बूथ गठन समिति का कार्य समय से पूर्ण करे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री शशीकांत पांडे ने किया।

बैठक में पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, सहकारी बैंक अध्यक्ष विजय मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, जिला मंत्री अखिलेश जायसवाल, धर्मेन्द्र बबलू , राघवेंद्र श्रीवास्तव, किसान मोर्चा अध्यक्ष काली सहाय पाठक, घनश्याम चौहान,राकेश द्विवेदीप्रदीप शुक्ला ,संजय सोमवंशी, राजधर शुक्ला, जि.प.सदस्य छेदी लाल मौर्या, जगदीश चौरसिया , नगर अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे, रमापति मोर्या, सभाजीत पांडे, अनिरूद्ध शुक्ला, संदीप पांडे, रमेश तिवारी, दिनेश श्रीवास्तव, दानबहादुर तिवारी,रमेश तिवारी,उमाकांत शुक्ला,शेष कुमार सिंह, राजेश राज मिश्रा, कृष्ण कुमार सिंह,आशीष सिंह रानू,रामचन्द्र दूबे, आदर्श पांडेकुलदीप सिंह,अवधेश सिंह, आईटीसेल प्रमुख मनोज मौर्या, जय प्रकाश प्रजापति आदि उपस्थित रहें।

रिपोर्ट अमन वर्मा स्टेट कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर प्रदेश

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#WorkersAreImportantPartOfOrganizationSultanpur, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,