सुलतानपुर: तेत्रायुग की
तरह कलियुग में भी एक सीता को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी है। त्रेतायुग की सीता की
तरह ही कलयुग की सीता भी इस अग्नि परीक्षा में पास हो गई। मामला सुलतानपुर जिले के
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र का है। डीएनए टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर जिला कुटुम्ब
न्यायालय ने इस महिला को इस अग्नि परीक्षा में पास घोषित किया है। न्यायालय के इस
फैसले ने पूरे समाज के लिए एक नजीर कायम कर दी है। अदालत के फैसले के बाद अग्नि
परीक्षा के लिये बाध्य करने वाले पति को शर्मसार होना पड़ा है।
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर की रहने
वाली सीता नाम की महिला का विवाह आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के सहाडीह निवासी
जयराम नाम के व्यक्ति के साथ फरवरी 2015 में हुआ
था। कुछ दिनों बाद जब विवाहिता गर्भवती हो गई तो पति को अपनी पत्नी पर संदेह हो
गया। इस बात को लेकर दोनों में रोज लड़ाई-झगड़ा होने लगा। पति-पत्नी के बीच इस कदर
तनाव पैदा हुआ कि पत्नी अपने मायके चली गयी। कुछ महीने बाद महिला ने वहां एक पुत्र
को जन्म दिया। मायके वालों ने ससुरालीजनों को बेटा होने की खुशखबरी पहुंचाई,
लेकिन ससुरालीजनों ने मां-बेटे को अपनाने से इनकार कर दिया।
डीएनए टेस्ट में आई रिपोर्ट तो कोर्ट सख्त
मामला पारिवारिक न्यायालय में पहुंचा। पति ने
पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए दुधमुंहे बच्चे को अपना बेटा मानने से इनकार कर
दिया। अदालत ने पति के आरोपों से पर्दा उठाने के लिए बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने
का आदेश दिया। बच्चे का डीएनए टेस्ट होने के लिए हैदराबाद स्थित लैब भेजा गया, जहां से कुछ ही दिनों में रिपोर्ट आ गई। उस रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे के अंदर पिता का अंश 99.9 फीसदी पाया गया। इस
टेस्ट रिपोर्ट के बाद अदालत ने मां-बेटे के भरण-पोषण की जिम्मेदारी पिता को सौंपी।
साथ ही अदालत ने 5 हजार रुपए प्रति माह पत्नी को तथा बालिग
होने तक बच्चे की परवरिश के लिए प्रति महीने तीन हजार रुपए देने का आदेश किया है।
रिपोर्ट अमन वर्मा स्टेट कोआडिरनेटर न्यूज विजन
उत्तर प्रदेश
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
Tags
india