पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं को सुनकर किया निस्तारण

Sultanpur SP Anurag Vats Listen Public Complaints
सुल्तानपुर । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनता की समस्याओ को सुना गया को उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर को 54 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये थे जिनमें 10 प्रार्थना पत्रो पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया गया एवं अन्य प्रकरणो पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी को तत्काल निस्तारण हेतु आदेशित किया गया।

थाना कोतवाली देहात
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित /वारण्टी अभियुक्तो की धर पकड के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमे मे वाछिंत चल रहे 02 अभियुक्त 1.किरण वर्मा पुत्र शोभनाथ वर्मा नि0 रामपुर थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर 2. श्रवण वर्मा पुत्र वशिष्ठ वर्मा नि0 रामपुर थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । मु000 159/18 धारा 457,380,41100वि0
बरामदगी-12 अदद चोरी का मोबाईल ,01 लैपटाप

थाना कोतवाली नगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित /वारण्टी अभियुक्तो की धर पकड के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुरली नगर मे मुकेश सोनी के दुकान मे सेंधमारी कर चोरी करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त 1.प्रवेश शर्मा पुत्र उदयभान शर्मा नि0 पलहीपुर थाना को0 नगर सुलतानपुर । मु000 739/18 धारा 457,38000वि0

थाना कादीपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की धर पकड के क्रम में थाना कादीपुर पुलिस द्वारा 02 वारँण्टी अभियुक्त 1. रामकृपाल पुत्र दवारिका निवसी खालिसपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर 2. नन्हकु पुत्र रामलपट नि0 भूपतिपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ,गिरफ्तार अभियुक्ते को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। मु00सं0 13/10 धारा 363,366 भा00वि0

थाना धम्मौर
थाना धम्मौर के मु00सं0 149/17 धारा 2/3(1) यु0पी0 गैंगस्टर अधिनियम मे काफी समय से वांछित/फरार अभियुक्त अरुण कुमार यादव पुत्र रामकेवल यादव नि0 कथूर्नी पश्चिम थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के विरूद्ध मा0 न्यायालय द्वारा कुर्की की कार्यवाही हेतु 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी की गयी थी जिसका तामीला थानाध्यक्ष धम्मौर द्वारा अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा कर किया गया ।

थाना बल्दीराय
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की धर पकड के क्रम में थाना बल्दीराय मे दिनाँक 16 जनवरी से अपह्त युवती को बहुरावा वाजार से बरामद किया गया उक्त सम्बन्ध मे थाना स्थानिय पर मु000 9/18 धारा 363,36600वि0 पजिकृत था

महिला थाना
1. महिला थाना प्रभारी द्वारा रेनु दुबे पत्नी राजन दुबे निवासी मीरपुर प्रतापपुर थाना अखण्डनगर के बीच पति पत्नी में बिगड़े आपसी सम्बन्धो को अपनी सूझ बूझ से समझा कर पति पत्नी का आपस में समझौता कराकर विदा किया गया । जिस कारण पीड़ित परिवार के लोगो में एक खुशी की लहर देखी गयी व पुलिस की तारीफ की गयी।

2. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की धर पकड के क्रम में थानाध्यक्ष महिला थाना द्वारा के00एन0आई0टी0 से लडकीयो से अश्लील हरकते करते हुए एक युवक को पकड कर चालान किया गया । मु000 35/18 धारा 29400वि0

रिपोर्ट अमन वर्मा स्टेट कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर प्रदेश

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#SultanpurSPAnuragVatsListenPublicComplaints, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar, 
Previous Post Next Post