उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था का दावा
करना अब योगी सरकार के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. खराब कानून-व्यवस्था को मुद्दा
बनाकर बीजेपी यूपी की सत्ता में आई लेकिन अब यूपी में कानून के रखवालों ने ही चोरी
और डकैती की वारदात को अंजाम दिया.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस द्वारा
दिनदहाड़े डकैती का मामला सामने आया है. बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली में तैनात
पांच दरोगा समेत 13 पुलिसवालों के खिलाफ कोर्ट के
आदेश के बाद डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है.
दरअसल, बुलंदशहर की
खुर्जा पुलिस ने 8 सितंबर को क्षेत्र के एक घर में दिनदहाड़े
घुसकर 84 हज़ार रुपये की नकदी और दो बाइक लूटीं. लुटेरी पुलिस
ने दिन में जिस व्यक्ति के घर से डकैती की उसे ही उसके एक साथी के साथ लुटेरा
बनाकर जेल भेज दिया. पुलिस ने दावा किया कि पकड़े गए लुटेरों के पास से हथियार और
मादक पदार्थ बरामद हुए हैं.
पुलिस की डकैती की वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड
होने पर पीड़ित पक्ष ने 20 सितंबर को न्यायालय का रुख
किया और याचिका दायर की. पीड़ित पक्ष ने याचिका में शिवप्रकाश, जबर सिंह, धर्मेंद्र शर्मा और संदीप, विपिन कुमार दरोगा और 12 सिपाहियों को नामजद किया. कोर्ट
ने 25 सितंबर को सबूत और तथ्यों के आधार पर खुर्जा थाने के
पांच दारोगा और 13 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने का आदेश
दिया. जिसके बाद आईपीसी की धारा 395 के तहत खुर्जा कोतवाली
में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई.
Source: AajTak
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
Tags
india