उत्तर मध्य में महिला अधिकारी की संदिग्ध भूमिका, वोटर को बोला 3 नम्बर बटन दबाओ.


माध्यमिक शिक्षा मंडल विजयनगर में आज मतदान दिनांक 28 नवंबर 2018 को मतदान चल रहा है जिसमें मतदान केंद्र के अंदर बैठी लाल वस्त्रों में महिला अधिकारी ने एक वोटर को खुद बताया कि तीन नंबर का बटन दबाकर बीजेपी को वोट देना है कमल का बटन दबाना है जिस पर वोटर  बिफर गया अपनी शिकायत उपस्थित अधिकारी को प्रस्तुत की परंतु चुनाव अधिकारियों ने उल्टा पुलिस को बुला कर उसे सबक सिखाने की ठान ली,  वोटर सर झुकाए चला गया 

बड़े शर्म की बात है इस तरह के घटिया आयोजनों के तहत मतदान हो रहा है समझ से परे है कि सरकार बनेगी किसकी दो भ्रष्टाचारी मिलकर चुनाव करा रहे हैं या चुनावों की औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं

उत्तर मध्य में तीसरा विकल्प धीरज पटेरिया जो भाजपा से कट के जनता के हित में निर्दलीय चुनाव चिन्ह गुब्बारे पर प्रत्याशी है
Previous Post Next Post