मनोहर पर्रिकर का हुआ निधन, भाजपा में शोक की लहर, गोवा में राजनैतिक घमासान उफान पर

    


अभी हाल ही में पिछले महीने में भाजपा के विधायक फ्रांसिस डिसूजा का निधन हुआ था जिसको लेकर के राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई थी और कांग्रेस ने राज्यपाल के समक्ष अपना सरकार बनाने का पत्र पेश करते हुए भाजपा की सरकार को बर्खास्त करने का आवेदन दे दिया था और आज अचानक से मनोहर पर्रिकर के निर्धन होने के बाद सियासी गलियारों में गोवा की सल्तनत कांग्रेस के हाथों में आने की अटकलें तेज हो गई है और अभी भाजपा ऐसी गमगीन माहौल से उभरी ही नहीं है कि राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस के प्रयास बहुत तेजी से अगले पड़ाव पर  हैं 

मित्रों आज 17 मार्च है मनोहर पर्रिकर जो गोवा के मुख्यमंत्री-एवं भारत के रक्षा मंत्री भी रह चुके है का  लंबे समय से जो अस्वस्थ चल रहे थे,  जिन्हें  डॉक्टरों ने लगभग संभावनाएं बता दी थी,  आज नतीजतन उनका कैंसर रोग से पीड़ित होने के कारण देहांत हो गया है.

Previous Post Next Post