Viral Video : Fire brigade फेल सिस्टम देश का, कई मासूमो की मौत का तमाशा देखा अशिक्षित अग्निशमन दल ने





व्हाट्सएप फेसबुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे, इस वीडियो जो सूरत से है,  को ध्यान से देखिए और अंदाजा लगाइए कि हमारे देश की फायर ब्रिगेड की व्यवस्था कितने निम्न स्तर की है,  सिल्डिंग के पीछे बिजली के पोल में लगी आग , इतनी फ़ैली की ऊपर चल रही कोचिंग के अपने आवेश में ले लिया, टीचर की भी मौत, 

सामने साजो सामान के साथ फायर ब्रिगेड के कर्मचारी खड़े हैं, और सामने स्टूडेंट जान बचाने के लिए मोहताज इंतजार कर रहे हैं, सुरक्षा व्यवस्था फाइबर ब्रिगेड के अशिक्षित  कर्मचारियों के सामने कई बच्चों ने अपनी जान गवाई,  कई जख्मी हो गए, बेतहाशा हो गए और ना उम्मीद हो करके अपनी जान बचाने के लिए ऊपर से नीचे की ओर छलांग लगा बैठे , इस पूरी भीड़ में अग्निशमन  दल के नालायक अयोग्य अशिक्षित  कर्मचारियों ने  इन बच्चों को बचाने के लिए एक  तिरपाल  की व्यवस्था भी नहीं की जा सकी,  जिससे कूदने वाले बच्चों को एक काउंटर ग्रिप  बना करके बचाया जा सके,  कम से कम उन्हें इस घटिया व्यवस्था के बदले में अपना जीवन त्यागना नहीं पड़ता,  बड़े शर्म की बात है और उन व्यवस्थापकों  पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है जिन्हें जनता ने चुना होगा अपने सुंदर भविष्य और विकास के लिए आज उन्हीं की लापरवाही की बलि चढ़ गए देश के मासूम बच्चे


Compiled :- Jitaindra Makhieja 

Previous Post Next Post