भ्रष्ट अधिकारी को 5 वर्ष की सजा व 13000000 का जुर्माना - News Vision India

खबरे

भ्रष्ट अधिकारी को 5 वर्ष की सजा व 13000000 का जुर्माना

जेडीए के अधिकारी जी एन सिंह के यहां लोकायुक्त ने छापा डाला छापा करने का कारण यह था कि इन पर शक था कि इनकी जो संपत्तियां हैं उनके आय से अधिक हैं जब छापा मारा गया तो यह बात साबित हो गई कि इनकी जो संपत्ति है वह इनके आय से अधिक हैं।

लोकायुक्त ने पूरी जांच कर केस तैयार किया, केस तैयार करने के बाद बात अटक गई परमिशन की। विभाग ने यानी कि जेडीए ने जी एन सिंह के खिलाफ चालान प्रस्तुत करने की परमिशन नहीं दी। जिसको लोकायुक्त ने कैबिनेट के समक्ष पेश किया और मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद परमिशन मिली 

परमिशन मिलने के बाद आज न्यायालय ने पूरी प्रकरण सुनने के बाद यह साबित हो गया कि जी एन सिंह के पास उसकी आय से अधिक संपत्ति है वह उसकी आय के मुकाबले 200% ज्यादा है जिस पर विशेष न्यायाधीश लोकायुक्त ने कड़ा रुख अपनाते हुए 5 वर्ष की सजा व 13000000 जुर्माना लगाया और उनकी जो संपत्ति है उनको नीलाम कर वसूले जाएंगे और जो उनकी बैंक में एफडी, जो खाते में पैसा है और जो एलआईसी हैं वह भी न्यायालय ने कह दिया है कि न्यायालय के पास विभाग लाकर जमा कर दें

विशेष न्यायाधीश लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा ही अच्छा फैसला दिया है अब भ्रष्टाचारियों को इससे सबक लेकर इमानदारी की जिंदगी बितानी चाहिए और जो उनका कार्य है जिसके लिए उनको वेतन मिल रहा है वह काम बगैर भ्रष्टाचार के इमानदारी से करना चाहिए

शासन की तरफ से अधिवक्ता प्रशांत शुक्ला ने पैरवी की थी 
जबलपुर से डॉक्टर सिराज खान की विशेष रिपोर्ट

#JDAOfficerGNSinghSentJailForCorruptionByLokayuktCourtJabalpurMadhyaPradesh, #NewsVisionIndia, #NewsInHindi,