जिन्नती मस्जिद में होती रहेगी नमाज- उच्चतम न्यायालय ने कहा, अंग्रेजो की जमाने की है मस्जिद - News Vision India

खबरे

जिन्नती मस्जिद में होती रहेगी नमाज- उच्चतम न्यायालय ने कहा, अंग्रेजो की जमाने की है मस्जिद

Supreme Court Order On Jinnati Bilal Mazjid Demolition News In Hindi
जिन्नती मस्जिद 
मदन महल पहाड़ी को अवैद कब्ज़ा  मुक्त करने के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर में जनहित याचिका दायर हुई, सुनवाई कर न्यायलय ने पहाड़ी में कब्ज़े तोड़ने के आदेश दिए. मदन महल पहाड़ी में जिन्नती मस्जिद भी थी. ये मस्जिद काफी पुरानीं है और ब्रिटिश शाशन के नक्शे में मस्जिद 1806 से दर्ज है.

इस आदेश पर सुप्रीमकोर्ट में अपील की गई जिसकी सुनवाईं करते हुए दिनांक 26.07.2019 को मस्जिद तोड़ने पर स्टे दिया.

बिलाल मदरसा
बिलाल मदरसा मस्जिद गंगा नगर दिनांक 06-02-2017 को श्रीमान सुबोध अभ्यंकर की एकल पीठ उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश जबलपुर  द्वारा केस क्रमांक wp21091/2016 में नोटिस जारी करते हुए मस्जिद के टूटने पर स्थगन दिया गया था मगर वादी पक्ष ने स्टे आर्डर छिपाते हुए न्यायालय को भ्रमित कर न्यायालय की अवमानना की याचिका दायर की थी जिस पर कलेक्टर जबलपुर ने विगत सप्ताह मस्जिद तोड़ने के आदेश दिए. दिनांक 26-07-2019 को मुस्लिम समाज के अग्रतम नेता भूरे पहलवान और समाज ले हजारों लोगो ने जबलपुर कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए सूचित किया की इस मामले में उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश  जबलपुर  ने स्थगन आदेश जारी किया है इसलिए मस्जिद तोड़ने का आदेश वापिस लिया जावे जिस पर जबलपुर कलेक्टर ने मस्जिद तोड़ने पर फ़िलहाल रोक लगा दी है.

Report: Dr. Siraj Khan, Cell: 9589333311

#SupremeCourtOrderOnJinnatiBilalMazjidDemolitionNewsInHindi,