डीएम ने थाना नगर कोतवाली का किया आकस्मिक निरीक्षण - News Vision India

खबरे

डीएम ने थाना नगर कोतवाली का किया आकस्मिक निरीक्षण

DM C Indumati Inspect Police Station Without Notice News In, latest news in Hindi, Hindi News, Breaking News In Hindi, Get latest news, live updates
DM C Indumati Inspect Police Station Without Notice News In Hindi Uttar Pradesh

DM C Indumati Inspect Police Station Without Notice News In Hindi Uttar Pradesh

थानों के विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टर को समय से अपडेट किये जायें-जिलाधिकारीविभिन्न रजिस्टर समय से अपडेट न किये जाने पर श्रवण कुमार दीवान को मिली कठोर चेतावनी


सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा आज थाना नगर कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न अभिलेखों/पंजिकाओं आदि का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान श्रवण कुमार दीवान द्वारा विभिन्न रजिस्टर को समयान्तर्गत अपडेट न किये जाने के फलस्वरूप कठोर चेतावनी के साथ 14 दिन में सभी रजिस्टर अपडेट करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिया, जबकि शीतल सिंह काॅन्स्टेबल के द्वारा किये जा रहे अभिलेखों का अपडेशन सही पाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया जाये। उन्होंने थाना के समस्त अभिलेखों/रजिस्टर आदि को समय से अपडेट करने, उसके सही ढंग से रख-रखाव के साथ-साथ साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक/एस0एस0आई0 को दिये। 

जिलाधिकारी द्वारा थाना नगर कोतवाली के निरीक्षण के समय रजिस्टर नं0-04 का अवलोकन/सत्यापन किया, जिसमें 848 एफ0आई0आर0 दर्ज पाये गये। उन्होंने दर्ज एफ0आई0आर0 की विवेचना प्रक्रिया जो लंबित चल रही है उसे यथाशीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दिये। उन्हांेने सीताकुण्ड पुलिस चैकी के 27 एफ0आई0आर0 प्रकरण लंबित पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और निर्देश दिया कि यथाशीघ्र निस्तारण कराये जायें। उन्होंने रजिस्टर नं0-04 के इंडेक्स काॅलम में मजिस्ट्रेट के निरीक्षण का नहीं बना था, जिसकों डीएम ने अपने सामने बनवाकर अवलोकित किया। उन्होंने अपराध रजिस्टर, आयुद्ध, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, गैंगेस्टर रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, आर्डर बुक न्यायालय रजिस्टर, शस्त्र लाइसेन्स, चरित्र सत्यापन पंजिका, पासपोर्ट रजिस्टर, एस0सी0/एस0टी0 रजिस्टर, जमानत सत्यापन रजिस्टर, सम्पूर्ण समाधान दिवस/समाधान दिवस, आई0जी0आर0एस0, ग्राम अपराध रजिस्टर, स्टाफ स्थिति आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों का सही ढंग से रख-रखाव तथा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश प्रभारी निरीक्षक के0बी0 सिंह व एसएसआई सीताराम यादव सहित पुलिस कर्मियों को दिये।

जिलाधिकारी ने त्यौहार रजिस्टर, एस0सी0/एस0टी0 रजिस्टर, रजिस्टर नं0-04, मालखाना पंजिका आदि अपडेट न होने के कारण श्रवण कुमार दीवान को कठोर चेतावनी देते हुए एक दिन का वेतन रोकने के साथ निर्देशित किया कि 14 दिन सभी पंजिकाएं/अभिलेख अपडेट कर दिये जायें। उन्होंने पुराने प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारण का निर्देश प्रभारी निरीक्षक/एसएसआई को दिये। उन्होंने थाना कार्यालय/परिसर, आई0जी0आर0एस0 प्रकोष्ठ, महिला हेल्पलाइन, शस्त्रागार, बन्दीगृह, महिला शौंचालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि महिला शौंचालय एवं बन्दीगृह में साफ-सफाई तथा पानी की व्यवस्था न होने से कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिया कि यथाशीघ्र साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, लाइटिंग (प्रकाश) के साथ-साथ थाना परिसर में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन जो पुराने हैं उनकी नीलामी यथाशीघ्र करायी जाये तथा परिसर को साफ-सुथरा रखा जाये। उन्होंने कहा कि अगले माह में मेरे निरीक्षण के दौरान यदि कोई अभिलेख अपूर्ण मिले अथवा साफ-सफाई में कमी पायी गयी, तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निश्चित ही की जायेगी, जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।

रिपोर्ट अमन वर्मा


Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंपनेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4

तुरंत जानेआपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावतअसीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसीहर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखनेअजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानीछग सरकार मौनकभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100

Via Google Pay
Number: +91 9589333311

#DMCIndumatiInspectPoliceStationWithoutNoticeNewsInHindiUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #NewsInHindiSamachar, #GetlatestNews, #liveupdatesfromIndia, #liveIndianewsheadlines, #breakingnewsIndia. #ReadalllatestIndianews. #topnewsonIndia. #IndiaNews,