आशा दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली 42 आशाओं को सम्मानित किया गया - News Vision India

खबरे

आशा दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली 42 आशाओं को सम्मानित किया गया


Asha Workers Honored By DM C Indumati Sultapur Uttar Pradesh news hindi, today news india news video breaking news Latest news in hindi
Asha Workers Honored By DM C Indumati Sultapur Uttar Pradesh

स्वास्थ्य सेवाओं में आशाओं की महती भूमिका: जिलाधिकारी

सुलतानपुर/जिले में आशा सम्मेलन पं राम नरेश त्रिपाठी सभागार में भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली 42 आशाओं/संगिनियों को सम्मानित भी किया गया।

आशा सम्मेलन को सम्बोधित करती हुई जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में आशाओं की महती भूमिका होती है, क्योंकि वह उसी क्षेत्र/उसी गांव अथवा कस्बे की निवासिनी होती हैं, उन्हें गांव अथवा कस्बे की प्रत्येक गतिविधियों, विशेष तौर पर महिला व बच्चों की विस्तृत जानकारी होती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा महिलाओं को आशाओं के रूप में स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर पहंुचाने के लिये महती जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने आशाओं को और अधिक सक्रियता से अपने दायित्वों को निर्वहन किये जाने हेतु प्रेरित किया और कहा कि उन्हें जो भी स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित जानकारी/प्रशिक्षण ऐसे सम्मेलनों में प्राप्त हों, वह उनका विस्तार अथवा उसकी जानकारी अपने पास-पड़ोस के लोगों तक अवश्य पहंुचायें, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सभी को मिल सके। उन्होंने आशाओं से यह भी कहा कि वह शासन के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करती हैं। अतः भेदभाव रहित दिल से दृढ़संकल्पि होकर अपने दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें और सदैव स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों, विशेष तौर पर महिला एवं बच्चों तक पहंुचाने हेतु तत्पर्य रहें। जिलाधिकारी ने पोषण माह का उल्लेख करते हुए दिये गये 05 महत्वपूर्ण घटकों यथा- बच्चों के जीवन के प्रथम 01 हजार दिन, एनीमियां रोकथाम, बच्चों  में दस्त नियंत्रण, हैण्डवाश, पौष्टिक ऊपरी आहार, लक्ष्यों को इंगित करते हुए आशाओं को अपने-अपने क्षेत्र में जन जागरूकता लाने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा आशाओं को दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में भी बताया। साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी के संदेश को पढ़ा।

स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रत्येक ब्लाक से 03-03 जनपद से कुल 42 आशाओं को जिलाधिकारी द्वारा समानित किया गया। ब्लाक अखण्डनगर से केश कुमार, राम रती, हेमलता को क्रमशः- प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार बल्दीराय से कमलेश कुमारी, निरोज कुमारी, मीरा सिंह, भदैयां से ममता मोदनवाल, ऊषा दूबे, प्रभा देवी, धनपतगंज से संगीता पाण्डेय, महेश्वरी सिंह, इन्द्रावती पाण्डेय, दोस्तपुर से मलती देवी, पूनम देवी, अर्चना तिवारी, दूबेपुर से किरन देवी, ऊषा, आशा, जयसिंहपुर से पर्मिला, मंजू, ममता सिंह, कादीपुर से प्रभावती, चन्द्रावती, गीता गुप्ता, कुड़वार से केशपती, गायत्री, मालती, कूरेभार से सरोज, श्रीमती, उर्मिला, लम्भुआ से मीना, आशा, सुगरा, मोतिगरपुर से पूनम, कामिनी, मीना तथा अखण्डनगर से किरन, दीपा, मेहनाज को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राम आसरे, डी0पी0एम0 संतोष कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ00एन0 राय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राधा वल्लभ, जिला कुष्टरोग अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र मौर्या, मण्डलीय आशा कार्यक्रम प्रबन्धक, जिला परिवार कल्याण विशेषज्ञ तवस्सुम परवीन, समस्त चिकित्सा अधीक्षक/चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनीता सिंह, डाॅ0 आदित्य दूबे, डी0सी0पी0एम0 व संचालक अनिल कुमार सहित आशा संगिनी आदि उपस्थित रहे।

सुलतानपुर की जिलाधिकारी सुश्री सी इंदुमती जो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पर्यावरण की रक्षा  के लिए पौध रोपण भारत वर्ष मे मात्र दो दिनो मे रिकार्ड करके अवार्ड प्राप्त कर चुकी है

प्रस्तुत है भानू मिश्रा के साथ अमन वर्मा की रिपोर्ट


Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंपनेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4

तुरंत जानेआपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावतअसीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसीहर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखनेअजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानीछग सरकार मौनकभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100

Via Google Pay
Number: +91 9589333311

#AshaWorkersHonoredByDMCIndumatiSultapurUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #NewsInHindiSamachar, #newshindi, #todaynews, #newsindia, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews,