जिलाधिकारी द्वारा पशु विकास तथा कृत्रिम गर्भाधान जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ - News Vision India

खबरे

जिलाधिकारी द्वारा पशु विकास तथा कृत्रिम गर्भाधान जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ

DM C Indumati Opens New Centre For Animal Reproduction Uttar Pradesh news hindi, today news, news india, news video, breaking news,
DM C Indumati Opens New Centre For Animal Reproduction Uttar Pradesh

पशुधन गतिविधियों से जुड़े कार्यकर्ताओं को विकसित तकनीकों से प्रशिक्षित किया जाये-डीएम।


सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद लखनऊ द्वारा नेशनल लाइव स्टाक मिशन के अन्र्तगत पशुधन विकास तथा कृत्रिम गर्भाधान का 05 दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मेें किया गया। प्रथम दिवस में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया करते हुए पशुधन गतिविधियों से जुड़े कार्यकर्ताओं को अनुसंधान संस्थानों द्वारा विकसित तकनीकों से प्रशिक्षित कराया जाना नितान्त आवश्यक बताया।

जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षणर्थियों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाए और यह भी निर्देश दिया कि ऐसा प्रयास किया जाए कि इस प्रशिक्षण का लाभ जनता तक पहुंचे। जिलाधिकारी ने दुग्ध की महत्वा पर प्रकाश डालते हुए इसके उत्पादन वृद्वि हेतु सार्थक कार्य किये जाने और पशुधन के खान-पान पर विशेष ध्यान दिये जाने पर बल दिया। उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान के समय बरती जाने वाली सभी सावधानियों की जानकारियों दी जाए जिसके कारण वह विफल न रहे।

उन्हांेने प्रशिक्षण के विषय राष्ट्र के सतत विकास मे पशुधन का योगदान, कृृत्रिम गर्भाधान का इतिहास और महत्व, दुग्ध उत्पादन का महत्व, पशुधन में कृ़ित्रम गर्भाधान द्वारा मानक संचरण की प्रक्रिया एंव सहयोगी स्टाफ की भूमिका, पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान में प्रयोग होने वाले उपकरणों का रख-रखाव  पर प्रशिक्षणार्थियों को अच्छे ढंग से प्रशिक्षण दिये जायें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 रमा शंकर सिंह ने जिलाधिकारी/मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान सहित विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने दुधारू पशुओं का भरण-पोषण, संतुलित पशु आहार, स्वरोजगार हेतु नवयुवकों को प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान आदि के बारे में अवगत कराया।


इस अवसर पर डा0 रमाशंकर सिंह मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डा0 एस0एस0 यादव, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पशुधन, डा0 विनय मिश्रा उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जयसिंहपुर, डा0 प्रदीप कुमार पशु चिकित्साधिकारी बौराजगदीशपुर, डा0 संदीप सिंह पशु चिकित्साधिकारी गारापुर, डा0 राम आसरे पशु चिकित्साधिकारी ढेमा, सर्व श्री श्याम लाल, पी0सी0 सुमन, प्रदीप कुमार सिंह, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, पवन सिंह आदि पशुधन प्रसार अधिकारी तथा पैरावेट सहित 32 प्रशिक्षणार्थी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अमन वर्मा


Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंपनेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4

तुरंत जानेआपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावतअसीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसीहर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखनेअजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानीछग सरकार मौनकभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100

Via Google Pay
Number: +91 9589333311

#DMCIndumatiOpensNewCentreForAnimalReproductionUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #NewsInHindiSamachar, #newshindi, #todaynews, #newsindia, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews,