भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षकों के समर्थन के उतरे कई शिक्षकों के सन्गठन - News Vision India

खबरे

भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षकों के समर्थन के उतरे कई शिक्षकों के सन्गठन


Teachers Hunger Strike Supported By Teachers Union Uttar Pradesh hindi today news india video breaking news Hindi breaking news India
Teachers Hunger Strike Supported By Teachers Union Uttar Pradesh
Teachers Hunger Strike Supported By Teachers Union Uttar Pradesh

सुल्तानपुर जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नरायन मिश्र,संघर्ष समिति से अनिल यादव, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक अरुणेन्द्र प्रताप सिंह उक्त चारो पदाधिकरियो ने पूर्व में घोषित भूख हड़ताल के तिथि 16 सितम्बर सोमवार से हजारो शिक्षको के समर्थन के साथ 14 सूत्रीय मांग पत्र के निस्तारण होने तक भूख हड़ताल पर रहेंगे।

जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि कार्यलय की शिक्षक समस्याओ के प्रति नितांत हठधर्मिता, उत्पीड़नात्मक उपेक्षापूर्ण, कार्य प्रणाली के कारण शिक्षकों में अत्यंत आक्रोश व्याप्त है इस लिये संघ की कार्यसमिति ने आमरण अनशन करने पर विवश हुआ है इन बिंदुओं को लेकर आक्रोशित है शिक्षक निम्न है चयन वेतमान, पारस्परिक स्थानांतरण, पदोन्नति, ड्रेस का बकाया धनराशि, परिवर्तन लागत व फल वितरण की धनराशि कम भेजने के सन्दर्भ में संविलियन नीति का सर्वथा विरोध के संबन्ध में। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची प्रत्येक वर्ष प्रकाशित की जाने।

शिक्षकों के ऊपर विभिन्न विभागीय कार्यवाईयों के निक्षेपण। समायोजन, स्वयम्भू शिक्षक नेताओ के आवश्यक कार्यलयों भ्रमण पर रोक लगाने। रसोईया मानदेय, विभिन्न प्रशिक्षणों मानदेय, यात्रा भत्ता, जलपान न देने तथा 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों के नाम पर उक्त आवंटित धनराशि का उपभोग कर लिए गया। विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, जूता मोजा, बैग, नियमानुसार विद्यालय तक पहुचाने जे आदेश होने के बावजूद भी शिक्षक धोते है सामग्री। उक्त मांगो के समर्थन में अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन सुल्तानपुर,जूनियर शिक्षक संघ, विशिष्ट बी टी सी वेलफेयर एसोसिएशन, टेट मोर्चा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने भी समर्थन दिया है। खान ने बताया कि आमरण अनशन पर बैठे पदाधिकारियों के सहूलत के लिए सचल शौचायल की व्यवस्था कर ली गयी हैं। भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक नेताओ को प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह और खण्ड शिक्षा अधिकारी कूरेभार रवींद्र वर्मा आमरण अनशन स्थल पर पहुँच कर हड़ताल स्थगित करने की मांग की किन्तु उनके द्वारा लम्बित समस्याओं का निराकरण करने का ठोस आश्वासन नही दे सके शिक्षक नेताओ ने भूख हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया।

इस मौके पर जिलामंत्री हृषिकेश भानु सिंह, उपाध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय,जय प्रकाश वर्मा,रणधीर सिंह,डॉ अम्बिकेश प्रताप सिंह,टेट मोर्च के आई बी यादव,अशोक सिंह गौरा, सर्वेश सिंह,विनोद यादव,अजीत यादव,उमेश यादव,रवींद्र सिंह,रणविजय सिंह,मीरा यादव,राम बहादुर मिश्र हेमंत यादव,सिकन्दर वर्मा,मशहूर आलम,अंजनी शर्मा,अखिलेश उपाध्याय, विजय प्रताप यादव,पूर्णेन्दु पाण्डेय,देवेंद्र कविराज,राज कुमार यादव,सन्तोष चौरसिया,डॉ रीतेश सिंह,करुण सिंह,अजय श्रीवास्तव, डॉ सुरेश चंद्र पाल, देवी प्रसाद,किरण श्रीवास्तव, अनीता पाण्डेय,कुसुम हरिपाल वर्मा,अबुबकर, मनोज प्रभाकर सिंह,मुजफ्फर कलीम,जंग बहादुर वर्मा,अरुण शुक्ला, शिवेन्द्र पाण्डेय,देवेश पाण्डेय अजय सिंह,आनंद तिवारी दिव्यांश विक्रम सिंह आदि उपस्थिति रहे।

रिपोर्ट अमन वर्मा


Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंपनेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4

तुरंत जानेआपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावतअसीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसीहर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखनेअजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानीछग सरकार मौनकभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100

Via Google Pay
Number: +91 9589333311

#TeachersHungerStrikeSupportedByTeachersUnionUttarPradesh#NewsVisionIndia, #NewsInHindiSamachar, #newshindi, #todaynews, #newsindia, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews,