सिन्धी किराना व्यापारी ने की आत्महत्या, सूदखोरों से रहे परेशान, CCTV से खुल सकते है सूदखोरों के चेहरे - News Vision India

खबरे

सिन्धी किराना व्यापारी ने की आत्महत्या, सूदखोरों से रहे परेशान, CCTV से खुल सकते है सूदखोरों के चेहरे


sindhi businessman indra bhagtani suicide case jabalpur sindhi samaj

सिन्धी व्यापारी ने की आत्महत्या, सूदखोरों से रहे परेशान,

नेपियर टाउन निवासी प्रतिष्ठित सिंधी व्यापारी इंद्र भग्तानी उर्फ़  इन्दू आज सुबह अपने घर पर अपनी पत्नी और पुत्र की उपस्थिति में कुछ एकांत क्षणों का, खुद मौका पाते ही फांसी का फंदा लगाकर अपनी सांसें थाम दी, सुलभ, कूल मिलनसार स्वाभाव के थे इन्दू भैया 

इन्दू भैया अपने घर पर सो कर उठे थे इनकी किराने की दुकान भंवरताल  गार्डन के पास नवीन विद्या भवन रोड पर, चौक पर स्थित है नीचे ही उनकी किराने की दुकान है और ऊपर में निवास करते थे सूदखोरों से काफी लंबे समय से परेशान चल रहे थे कर्ज़ की अधिकता से डिप्रेशन में रहे,  जिसके चलते आज सुबह अपने पुत्र को सोता हुआ देखा एवं अपनी पत्नी को नीचे दुकान पर भेजा,  यह बात लगभग 10:15 बजे की है और उसी  समय दूसरे कमरे में खाली माहौल में उन्होंने यह कदम उठाया,  इतने में उनके मित्र वहां पर पहुंचे और उन्होंने इस हालत में उन्हें देखा आनन-फानन में उन्हें जबलपुर हॉस्पिटल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

दिनांक 23 सितंबर 2019 प्रातः 10:00 बजे उनके निवास स्थान, भंवरताल गार्डन नवीन विघा भवन से  उनकी शव यात्रा गुप्तेश्वर मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी

पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल भेज दिया गया है कल पोस्टमार्टम होने के उपरांत परिवार को शव सुपुर्द किया जाएगा

सीसीटीवी कैमरे से खुलेंगे राज
किराने की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पिछले कुछ दिनों में आने जाने वाले लोगों की तस्वीरें कैद है, कल अंत्येष्टि के बाद पगड़ी रसम बुधवार को संपन्न होगी उसके बाद जांच पड़ताल में नया मोड़ आएगा और इस मामले में सिंधी व्यापारी को डिप्रेशन देने वाले सूदखोरों के चेहरे बेनकाब होने की पूरी संभावना है, मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग भी इसमें अहम मुद्दा हो सकती है, जो पुलिस को जांच करने में बहुत सहायक साबित हो सकती है, सबसे महत्वपूर्ण है सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग है

अवश्य पढ़े 
सिन्धी समाज जबलपुर का नटवर लाल नंदलाल कुंगानी, अपने ही समाज से की गद्दारी, फर्जी रसीद से वसूले करोड़ो, जाँच के नाम पे रिकॉर्ड गायब, https://www.newsvisionindia.tv/2019/09/sindhi-samaj-jbp-defaulter-nandlal-kungani-sadhuram-beej-bhartipur-scam-crores-sindhi-dharmshala.html