Police Inspector Suspended For Not Registering
FIR Against Culprits today news, news india, news
video, breaking news, Breaking News In Hindi
Police Inspector Suspended
For Not Registering FIR Against Culprits
यूपी के जिला बलिया मे मनियर थाना क्षेत्र के
अन्तर्गत एक गाव में एक दलित नाबालिग लड़की के दुष्कर्म की शिकायत लेकर थाने
पहुंची पीड़िता की माँ को इंस्पेक्टर ने यह कहकर वहां से भगा दिया कि ‘बच्चों से गलतियां हो जाती हैं यह कोई अप’राध नहीं
है’. इतना ही नहीं घटना के बाद
इंस्पेक्टर ने के’स भी दर्ज नहीं किया. जब मामला एसपी देवेंद्रनाथ
के संज्ञान में आया तो केस दर्ज करवाया गया और इंस्पेक्टर सु’भाष यादव को सस्पेंड कर दिया है.
पीड़िता की मां ने 25 सितंबर को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजकर पुत्री की मेडिकल कराकर
कार्रवाई की गुहार लगाई थी. दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने
आया है. इस घटना पर थाने पहुंची पीड़िता की माँ से इंस्पेक्टर ने कहा कि ‘ये नाबालिग बच्चे हैं, इनसे छोटी-मोटी गलतियां होती
रहती हैं. इसे अपराध के रूप में न देखा जाए’.
बता दें दुष्कर्म के बाद नाबालिग की मां थाने
में तहरीर देने गई तो पुलिस ने सादा कागज पर अंगूठा लिया और कार्रवाई का भरोसा
देकर लौटा दिया. इसके बाद एक महीने तक वह थाने का चक्कर लगाती रही, पीड़िता बाद में कोर्ट की शरण में गई. उसने एसपी को रजिस्ट्री पत्र के
माध्यम से मामले की जानकारी दी. एसपी के हस्तक्षेप के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज
हुई. पीड़िता की माँ के अनुसार वह अनुसूचित जाति की है और उसके पति बाहर रहते हैं.
वह अपने बच्चों के साथ झोपड़ी में रहती है, उसकी एक बेटी कक्षा 9 की छात्रा है. आरोप है कि
लड़की के स्कूल जाते समय उसी गांव का एक युवक रास्ते में अभद्र और अश्लील भाषा का
प्रयोग करता है. वह शिकायत लेकर उसके पिता के पास गई तो उसने गाली देकर भगा दिया. आरोप
है कि 10 सितंबर, 2019 को 08:00 बजे रात को शौच करने गई थी, इसी दौरान उसकी बेटी का
मुंह दबाकर एक खेत में युवक ने दुष्कर्म किया.
युवक के चंगुल से छूटने के बाद किशोरी चि’ल्ला’ई तो वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश
की, लेकिन वह भागने में सफल हो गया. पीड़िता की मां ने कहा
कि जब वह युवक के खिलाफ मनियर थाने गई तो वहां पुलिस ने सादा कागज पर अंगूठा
लगवाकर कार्रवाई का भरोसा देकर घर लौटा दिया.
भानू मिश्रा
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं
सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका
सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100
Via Google Pay
Number: +91 9589333311
#PoliceInspectorSuspendedForNotRegisteringFIRAgainstCulpritsUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #NewsInHindiSamachar,
#newshindi, #todaynews, #newsindia, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews,
Tags
india