सीनियर सिटीजन मामले में बुजुर्ग के चेहरे पर लौटी रौनक : बुजुर्ग बलजीत सिंह भाटिया के चेहरे पर लौटी मुस्कान



सीनियर सिटीजन मामले में बुजुर्ग के चेहरे पर लौटी रौनक

बुजुर्ग बलजीत सिंह भाटिया निवासी जबलपुर ने अपनी स्वयं की कमाई हुई राशि से मकान बनाया था, जिस पर उसके पोते और बहू ने कब्जा किया हुआ था, और उनके ख्याल भी नहीं रखते थे, घर से बाहर निकालने के तरह-तरह के आयोजन करते रहते थे, बुजुर्ग के पास अपना जीवन जीने हेतु कोई दूसरा चारा भी नहीं था , बुजुर्ग व्यक्ति ने पहले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सचिव श्री शरद भास्कर जी के समक्ष अपील के परिवाद प्रस्तुत किया जहां पर सुनवाई के उपरांत अधीनस्थ कार्यालय के द्वारा पारित किए गए आदेश को पलटा गया और 30 दिवस के अंदर मकान खाली कर बुजुर्ग दंपत्ति को सौंपने के आदेश पारित किए गए श्रीमान सचिव के द्वारा वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम के अंतर्गत प्रस्तुत किए गए प्रकरण को निराकृत करते हुए बुजुर्गों के उचित भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए यह आदेश पारित किया,  यह आदेश पारित होते ही सीनियर सिटीजन श्री बलजीत सिंह भाटिया जी के चेहरे पर मुस्कान आ गई

Compilation Jitaindra Makhieja

Previous Post Next Post