Police DSP Shots Wife For Opening Door Late Crime Against Women News Hindi today news India news video breaking news Viral Video News Channel
चडीगढ़: पंजाब पुलिस में सिंघम के नाम से चर्चित डीएसपी अतुल सोनी (DSP Atul Soni) पर हत्या के प्रयास (Attempt to murder) और आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत केस दर्ज किया गया है. सोनी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी सुनिता सोनी पर गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश की.
क्या हुआ उस
रात?
ये घटना
शनिवार रात की है. अतुल सोनी देर रात करीब ढाई बजे एक पार्टी से घर लौटे थे. पत्नी
ने घर का दरवाजा काफी देर से खोला. इस बात से डीएसपी सोनी इतने नाराज़ हो गए कि
उन्होंने पत्नी पर गोली चला दी. हालांकि गोली उनकी पत्नी को नहीं लगी. कहा जा रहा
है कि गोली सिर के ऊपर से निकल गई और पत्नी बाल-बाल बच गईं.
Source News18
#PoliceDSPShotsWifeForOpeningDoorLateCrimeAgainstWomen, #NewsVisionIndia, #NewsInHindiSamachar,
#newshindi, #todaynews, #newsindia, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews,
Police
DSP Shots Wife For Opening Door Late Crime Against Women News
अतुल सोनी (DSP Atul Soni) कई पंजाबी फिल्म और वीडियो में भी काम कर चुके हैं और बॉडी बिल्डिंग में भी पंजाब पुलिस का चर्चित चेहरा रहे हैं
चडीगढ़: पंजाब पुलिस में सिंघम के नाम से चर्चित डीएसपी अतुल सोनी (DSP Atul Soni) पर हत्या के प्रयास (Attempt to murder) और आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत केस दर्ज किया गया है. सोनी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी सुनिता सोनी पर गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश की.
क्या हुआ उस
रात?
ये घटना
शनिवार रात की है. अतुल सोनी देर रात करीब ढाई बजे एक पार्टी से घर लौटे थे. पत्नी
ने घर का दरवाजा काफी देर से खोला. इस बात से डीएसपी सोनी इतने नाराज़ हो गए कि
उन्होंने पत्नी पर गोली चला दी. हालांकि गोली उनकी पत्नी को नहीं लगी. कहा जा रहा
है कि गोली सिर के ऊपर से निकल गई और पत्नी बाल-बाल बच गईं.पत्नी ने दिए सबूत
हमले के बाद डीएसपी की पत्नी ने मोहाली के थाना फेज-8 में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि अतुल सोनी ने गोली अपनी सर्विस रिवाल्वर से नहीं, बल्कि अवैध रिवॉल्वर से चलाई. सोनी की पत्नी ने पंजाब पुलिस को घटना में इस्तेमाल हथियार और कारतूस भी सौंप दिए हैं. अतुल सोनी फिलहाल फरार है.DSP का विवादों से पुराना नाता रहा है
पंजाब के इस सिंघम का विवादों से पुराना नाताबता दें कि अतुल सोनी कई पंजाबी फिल्म और वीडियो में भी काम कर चुके हैं और बॉडी बिल्डिंग में भी पंजाब पुलिस का चर्चित चेहरा रहे हैं. सोनी पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं. जून 2012 में उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. मार्च 2013 में सोनी के खिलाफ फिरौती और किडनैपिंग का मामला दर्ज हुआ था. इतना ही नहीं पिछले साल मार्च में सोनी के बेटे को एक रोड एक्सिडेंट के मामले में गिरफ्तार किया गया था. आरोप था कि उसकी गाड़ी से एक एनआराई की मौत हो गई थी.Source News18
Contact:
Dr. Siraj Khan 9589333311
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं
सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका
सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100
Via Google Pay
Number: +91 9589333311