देश में व्याप्त हो चुकी महामारी
कोरोनावायरस पर प्रशासन के इस साहसिक कार्य पर, देश की जनता ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर जनता कर्फ्यू का पालन
करते हुए, अपनी बालकनी से बर्तन, थाली, ताली, शंख ढोल, डमरु बजा कर जनता की सेवा में लगे रहने वाले प्रशासन पुलिस और अन्य सभी स्टाफ का अभिवादन किया,
सभी के सकुशल ,रहने की कामना की
प्रधानमंत्री के समान पर किसी पार्टी का गुरुर
काबिज नहीं रहा, हर व्यक्ति ने अपने घर के बाहर आकर प्रशासन के एक भावी कर्तव्य का
अभिवादन किया
आज पहली बार जबलपुर पूरी तरह से लॉक डाउन रहा प्रधानमंत्री की बात को मानते हुए कोई भी नागरिक अपने घरों से बाहर नहीं आया और इसी के साथ प्रशासन ने अपना पूरा कार्य मुस्तैदी के साथ किया
जितेन्द्र मखीजा
Tags
*In honor of all of you
may God always keep you healthy
on behalf of the whole apartment
pray for your skill* corona covid 19 pm modi