भैया की वजनदारी में भारी गिरावट, कई लोग विधायक बन कर ``मंत्री`` बने थे, अब आज से बिना फालो सुरक्षा बंद अपनी गाड़ी में होगी वापसी, - News Vision India

खबरे

भैया की वजनदारी में भारी गिरावट, कई लोग विधायक बन कर ``मंत्री`` बने थे, अब आज से बिना फालो सुरक्षा बंद अपनी गाड़ी में होगी वापसी,




भैया की वजनदारी में भारी गिरावट , कई लोग विधायक  ``मंत्री`` बने थे, अब आज से बिना फालो & सुरक्षा बंद,  अपनी गाड़ी में होगी वापसी

पिछले 1 साल से कई विधायक  जिन्हें जनता ने वोट देकर जिताया, वोट लेने से पहले कई वादे इन जनप्रतिनिधियों ने किए थे और जब इनको मंत्री की कुर्सी मिली तो भाई साहब यह सब भूल गए कि जनता से भी कुछ वादे किए हैं और पीछे मुड़कर कभी नहीं देखाआज उनकी  फीलिंग के बारे में सोच कर आम जनता को सुकून तो महसूस हो ही रहा होगा, साथ में कार्यकर्ताओं में बड़ी निराशा हो रही होगी कि भैया की वजनदारी में कमी आ गई, और नाराज कार्यकर्ताओ के लिए अब नया अवसर भी बन गया, अब नए चेहरों को मौके मिलेंगे, बस पुराने की असफलताए उनकी पदोन्नति का आधार बनेगी

इसी के साथ पुराने विधायक जो हार का सामना कर रहे थे, या विपक्षी पार्टी के विधायक थे, जिन्हें  मोहताजी  का सामना करना पड़ रहा था, आज उनके दिल को काफी सुकून मिला,

और इसी कार्यक्रम के साथ मध्यावधि चुनाव होने की संभावनाओं में प्रबलता देख रही है जिसके चलते विपक्ष के नेता और वर्तमान के नेता अब नया पैंतरा तलाश कर रहे हैं जिसके चलते वापस सरकार में आ सके,

सरकार जाने का और पावर छिन जाने का ठीकरा केवल विपक्षी दल पर फोड़ा  जा रहा है, और जनता के साथ छल करने का नाम दिया जा रहा है, और यह कहा जा रहा है कि जनता जवाब देगी,  जनता की ओर से नियुक्त किए गए प्रतिनिधि जवाब देने की स्थिति में नहीं है, सरकार चलाने की स्थिति में नहीं थे, या चला पा नहीं रहे थे, पर जनता के सर पर ठीकरा फोड़ा जाएगा कि अब जनता जवाब देगी, यही बात ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कही की जनता की जीत हुई, चुनाव लड़ा था ज्योतिरादित्य सिंधिया और उसके समर्थकों ने सरकार में उसको नहीं मिली जगह पर अब जिसका जवाब जनता देगी,

जनता का होता है सिर्फ शोषण, इस्तेमाल , उसे खरीदा भी जाता है सेट भी किया जाता है, झूठे आश्वासन भी दिए जाते है, सिर्फ पावर हथियाने के लिए , खुद के रुके कार्य अविधिक परीधि से जल्दी संपन्न करने के लिए,

अब विधायकी कब तक ????

COMPILED l- JITAINDRA MAKHIEJA