श्रीराम कॉलेज में निकला 4 फिट लंबा साँप मचा हडकंप

 श्रीराम कॉलेज में निकला 4 फिट लंबा साँप मचा हडकंप

#4 feet long snake found in Shri Ram College

जबलपुर बारिश का मौसम आते ही जहरीले जीव जंतुओं का बाहर आना शुरू हो जाता है वही बारिश के चलते करमेंता स्तिथ श्रीराम इंस्टीटूट में एक 4 फिट लंबा साँप फार्मेसी डिपार्टमेंट में घुस आया जैसे ही डिपार्टमेंट के कर्मचारियों की नजर साँप पर पड़ी मौके पर हड़कम्प की स्तिथि निर्मित हो गईं वही कालेज का स्टाफ दहशत में बाहर आ गया वही इसकी सूचना त्तकाल सर्प विशेषज्ञ को दी गई जहा मौके पर पहुँचे सर्प विशेषघ्य ने 4 फिट लंबे साँप को सुरक्षित पकड़ते हुए अपने कब्जे में लिया जिसके बाद कालेज स्टाफ की जान में जान आई,वही सर्प विशेषघ्य ने बताया की कालेज में घुसा साँप धामन प्रजाति का है जो जहिरीला नही होता है,लेकिन दिखने में खतरनाक और काफी लंबा होता है,जहा सर्प विशेषज्ञ ने साँप को पकड़ते हुए जंगल मे छोड़ दिया
Previous Post Next Post