बाइक सवार दो युवको ने पैदल जा रहे युवक से की लूट और चलाई उस पर चाकू

बाइक सवार दो युवको ने पैदल जा रहे युवक से की लूट और चलाई उस पर चाकू

#Two youths riding a bike robbed a young man walking and stabbed him

जबलपुर के मेडिकल अस्पताल क्षेत्र में बाइक सवार दो युवक आये और पैदल जा रहे युवक को जांघ में चाकू मारकर उसके पास रखें पैसे छीने और वहां से भाग निकले। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत गढ़ा थाने में दर्ज कराई है, पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित सूरज ने बताया कि वह मेडिकल क्षेत्र में जूस की दुकान चलाता है, जिसको बंद कर जब वह अपने घर जा रहा था। तभी बाइक सवार दो युवक उसके पीछे आए और बगल में बाइक लगा दी। पीछे बैठे युवक ने चाकू निकाला और मुझसे पर्स पर्स मांगा, मेरे मना करने पर उसने मेरी जांच में चाकू मार दिया। जिसके बाद मेरे जेब में रखा पर्स, जिसमें लगभग ₹7000 की रकम रखी हुई थी, निकाला और वहां से रफूचक्कर हो गए। सूरज का कहना है कि पीछे बैठा युवक मुस्लिम टोपी पहना हुआ था, वही आगे वाहन चला रहा काली रंग की शर्ट पहना हुआ था।
Previous Post Next Post