अतिक्रमण दस्ते ने एक दुकान को अवैध बताते हुए किया धराशाई
#Encroachment squad demolished a shop saying it illegal
नेपियर टाउन के प्रेम मंदिर क्षेत्र में आज नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने एक दुकान को अवैध बताते हुए धराशाई कर दिया। दुकानदार दुकान को न तोड़ने की बात कहते हुए गिडगिडाता रहा, लेकिन प्रशासनिक अमले ने उसकी एक न सुनी और उसके रोजी-रोटी के एकमात्र सहारे को नष्ट कर दिया। दुकान संचालक नासिर खान का कहना है कि वह अधारताल में रहता है और इस क्षेत्र में विगत 15 वर्षों से दुकान संचालित कर रहा है। प्रशासन द्वारा आज उसकी दुकान को तोड़ दिया गया, उसका कहना है कि वह है दुकान किराए पर लेकर चला रहा था, लेकिन प्रशासनिक अमले ने बगैर कोई नोटिस दिए उसकी दुकान को तोड़ दिया। इतना ही नहीं उन्होंने सामान भी नहीं निकालने दिया और मारने की धमकियां दी। वही नगर निगम के अधिकारियों का कहना था कि दुकान हटाने को लेकर लगातार नोटिस देने के बावजूद भी जवाब नहीं मिला, तोड़ने की स्वीकृति के बाद आज अतिक्रमण का दस्ता उसे तोड़ने आया है, काफी देर तक दुकानदार और अधिकारियों के बीच दुकान को लेकर बहस होती रही, बाद में अधिकारियों ने दुकानदार पर सरकारी कार्य में हस्तक्षेप का मामला बनाने की धमकी दी, तो दुकानदार ने भी बदकिस्मती के आगे घुटने टेक दिए।