नर्मदा नदी पर बने बरगी डैम के 5 गेट बुधवार शाम खोले गए

नर्मदा नदी पर बने बरगी डैम के 5 गेट बुधवार शाम खोले गए

#5 gates of bargi dam built on narmada river were opened on wednesday evening

जबलपुर :  इस सीजन में पहली बार जबलपुर में नर्मदा नदी पर बने बरगी डैम के 5 गेट बुधवार शाम खोले गए। 5 गेटों से 18717 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे नर्मदा के घाटों का जलस्तर 4 से 6 फीट तक बढ़ जाएगा। प्रशासन ने सिवनी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रायसेन समेत अन्य जिलों में अलर्ट जारी किया है। फिलहाल, बांध का जलस्तर 418.45 मीटर है। इसका पूर्ण जलस्तर 422.76 मीटर है। दरअसल, रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए 19 जुलाई की शाम 4 बजे गेट खोले जाने थे, लेकिन इस दिन बारिश नहीं हुई, तो गेट नहीं खोले गए। बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद बांध का जल स्तर 418. 45 मीटर पहुंच गया। इस कारण पांच गेट 0.80 मीटर खोल दिए गए। कई साल बाद ऐसी स्थिति बनी है कि जब जुलाई महीने में बरगी के गेट खोले गए हैं। आमतौर पर 31 जुलाई तक बांध का जल स्तर करीब 417.50 मीटर रहना चाहिए, पर 2023 में जुलाई में ही 418.45 मीटर पहुंच गया है।
Previous Post Next Post