पूर्व कांग्रेस मुक्त परिषद का भ्र्ष्टाचार जन हित मे कोर्ट की शरण मे जायेगा
#Corruption of former Congress Mukt Parishad will go to court in public interest
मध्य प्रदेश : गले गले तक का भ्र्ष्टाचार न आला अधिकारियों को नजर आ रहा है और न बेदाग राजनीतिज्ञयो को मध्यप्रदेश की पूर्व नगरपरिषद जो कांग्रेस मुक्त रही जिसने अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर काम किया करोड़ो की पेयजल योजना जो अभी भी अपने अधूरेपन के साथ कार्य कर रही है । पाइप लाइन पहले बिछा दी गई नगर को खोद कर जो बाद में करना था वो पहले कर दिया फिल्टर प्लांट भी बना दिया गया पर इंटक वेल अभी तक नही बन पाया करोड़ो रुपयो का समायोजन फिल्टर प्लांट ओर पाइप लाइन में कर दिया गया पाइप लाइन में खोदा रोड़ अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है ।जिम्मेदार अपना कार्यकाल पूरा कर जा चुके है । कुछ पार्षद फिर से नई परिषद में आये है। लीज पर भूमि गेर नगरपरिषद छेत्र के व्यक्ति को देना और कुछ समय बाद उसी लीज भूमि पर नगरपरिषद द्वारा दुकानों का निर्माण करना परिषद का भ्र्ष्टाचार उजागर करता है उल्लेखनीय है कि जनता की शिकायत पर लीज भूमि पर बनाई जा रही पांच दुकानों का काम तत्कालीन एसडीएम अनुभा जेन द्वारा तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया गया जो अभी तक रुका हुआ है लीज भूमि गेर नगरपरिषद छेत्र के व्यक्ति को देना और लीज पर देने के बाद स्वयं नगरपरिषद के द्वारा लीज पर लेने वाले को दुकाने बनाकर देना भ्र्ष्टाचार को सिद्ध करता है ।
ऐसी स्थिति में आम नागरिक पैदल कैसे चले
कांग्रेस मुक्त रही नगरपरिषद अपनी है सरकार भैया अब डर कहे का की तर्ज पर काम करती रही करोड़ो रुपयो का हो गया नगर की स्थिति ज्यो की त्यों है । आम आदमी पैदल चलने से कतराता है रोड पर गड्ढे होने से बड़े वाहन गड्ढे बचाकर अपना वाहन निकाल लेते है ऐसी स्थिति में आम नागरिक पैदल कैसे चले ......? , इन सब बातों को लेकर आम आदमी जनहित में कोर्ट जाने का मन बना चुके है ।
Tags
india