तीन नक्सली सूत्रों को जबलपुर रेल सुरक्षा बल ने किया गिरफ्तार - News Vision India

खबरे

तीन नक्सली सूत्रों को जबलपुर रेल सुरक्षा बल ने किया गिरफ्तार


झारखण्ड में नक्सलियों की मदद करने और उनके साथ मिलकर हत्या करने वाले तीन नक्सली सूत्रों को जबलपुर रेल सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है पकडे गए तीनो नक्सली सूत्र 02-07-2017 को झारखण्ड के नतहार जिले के मनका थाना में जमीनी विवाद के कारण इन तीनो ने नक्सलियों की मदद से नवरंगी यादव की लाठी और बंदूक की बट से वारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे.

इसकी सूचना झारखण्ड पुलिस ने देश के सभी बस स्टेंड रेलवे स्टेशन सहित सभी थानों की पुलिस को इन तीनो के हुलिया के बारे में सूचना दी थी जिसके बाद यह तीनो जब शक्तिपुंज से जबलपुर स्टेशन पर मुंम्बई जाने के लिए उतरे उसी समय आरपीएफ की नजर इन पर पड़ गई और जब इनकी तलाशी आरपीएफ ने ली तब इनके पास मौजूद परिचय पत्र और आधार कार्ड से इनकी पहचान श्रवण यादव,राजेंद्र यादव और नारायण यादव के रूप में हुई.

इन तीनो आरोपियों में से जो राजेंद्र यादव है उसका पुत्र झारखण्ड में नक्सली कमांडर है जिसको लेकर यह तीनो समूचे झारखण्ड में नक्सलियों के लिए मुखबिरी का काम करते थे फिलहाल जबलपुर रेल सुरक्षा बल ने तीनो आरोपियों को झारखण्ड पुलिस के हवाले कर दिया है जिनको झारखण्ड पुलिस कल कोर्ट में पेश कर इनका पुलिस रिमांड लेगी ताकि इनके अन्य फरार 12 साथियों की पत्तासाजी कर सकें.


वाजिद खान, न्यूज़ विज़न जबलपुर