जबलपुर खंडेलवाल फर्नीचर में लगी भीषण आग




खंडेलवाल फर्नीचर अधारताल रोड जबलपुर में लगी भीषण आग से क्षेत्र में भगदड़ की स्तिथि बनी रही, फिलहाल आग के विकराल रूप को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर समीप वर्ती एरिया को खाली करने सूचना तामील कर दी है, दमकल के कई वाहन  आग को बुझाने में प्रयासरत है,  स्तिथि को काबू करने में थोडा समय लग सकता है, और भी अन्य दमकल कार्यालयों को संपर्क कर सतर्क  रहने के निर्देश जारी कर दिए गए है. मौके पर पुलिस बल भीड़ को काबू करने में जुटा रहा, वही दमकल कर्मी आग को काबू पाने में प्रयासरत है,  मौके पर प्रशासन की मुस्तैदी से एम्बुलेंस को भी आकस्मिक चिकित्सा के मद्देनजर तैनात कर दिया गया है, हो चुके कसान कीकीमत का अंदाजा फिलहाल गढ़ना के परे है जो करोड़ो में जा सकता है इसी दौरान सेल्फी ले रहे लोगो को और विडियो बना रहे लोगो को खदेड़ने में प्रशासन के पसीने छूटे.....जितेन्द्र मखीजा 
Previous Post Next Post