सदर में मर्डर, खंडहर में मिली युवक की लाश



सदर इलाके में खंडहर में मिली युवक की लाश

विक्रांत कुशवाहा नामक युवक पर चाकुओं से हुआ हमला

एक तरफ़ा हमले में हमले में युवक की मौत

फिलहाल पुलिस के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार :- घटना के पीछे पुरानी रंजिश  की सम्भावना है
जबलपुर के सदर इलाके मुर्गी खाने जे पास रहने बाले विक्रांत कुशवाहा नामक युवक पर कुछ अज्ञात युवको ने चाकुओ से हमला कर दिया, जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस द्वारा घायल युवक को विक्टोरिया हॉस्पिटल लाया गया, जहा डॉक्टरों ने जांच के उसे मृत  घोषित कर दिया,

जिसके बाद पुलिस मामला कायम कर आरोपियों की तलाश में लग गई है वही परिजनों का कहना है की उसकी किसी से भी दुश्मनी नहीं है.   घरवालो को  पुलिस ने सूचना दी, तब  सभी रिश्तेदार  लोग विक्टोरिया आये,

 युवक के चाचा ने बताया कि विक्रांत कोचिंग से घर लौट रहा था,  उसे वीरमानी पेट्रोल पंप के समीप मुर्गी खाने के पास विक्रांत पर अज्ञात युवको ने हमला किया,   अचानक हुई इस बारदात से पूरा परिवार सदमे में है मृत युवक की उम्र 18 वर्ष है वह कॉलेज का स्टूडेंट था,  बही सदर इलाके में इस वारदात के बाद से पूरा इलाका दहशत में है  


बाईट : प्रफुल्ल श्रीवास्तव - थाना प्रभारी सदर केंट,     

वाजिद खान न्यूज़ विजन जबलपुर 
Asst. Editor : jitaindra makhieja 






Previous Post Next Post