जबलपुर में आज दीपावली के त्योहारों के मद्देनजर फ़ूड इंस्पेक्टर ने रिलायंस फ्रेश में मारा छापा 
हिन्दू धर्मसेवा के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के शिकायत के बाद फ़ूड इंस्पेक्टर ने मारा छापा
रसगुल्ला खाके कई  कार्यकर्त्ता हुए बीमार
छापा के दौरान रिलायंस फ्रेश में सड़ा हुआ रसगुल्ला मिला। 
सिविल लाइन स्थित रिलायंस फ्रेश मैं हिंदू धर्म सेना के अध्यक्ष में लगभग 35 डिब्बे खरीदे थे जिसका उनके पास बिल  है कार्यकर्ताओं ने मिठाई खाने के बाद आधे दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता जबलपुर के निजी  हॉस्पिटल में भर्ती हो गए.
वाइट योगेश अग्रवाल हिंदू धर्म सेना 
वाजिद खान जबलपुर
संपादक: डॉ सिराज़ खान