जबलपुर भाजपा के पूर्व मंत्री हरेन्द्र जीत सिंह के भतीजे की गुंडागर्दी


जबलपुर
खबर जबलपुर से जहाँ एक बार भाजपा के पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह के भतीजे ने अपने चाचा के रसूख का इस्तेमाल करते हुए सरे राह एक युवक को इतना पीटा की  उसकी एक आंख खराब हो गई इतना ही नही रसूख और सत्ता के नशे में चूर पूर्व मंत्री के भतीजे ने मारपीट के बाद थाने आने से इंकार कर दिया.......चूंकि पीड़ित युवक युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया जा रहा है लिहाजा सूचना मिलते ही सेकड़ो कांग्रेसीयो ने मदन महल थाने का घेराव कर दिया बावजूद इसके पुलिस पीड़ित की रिपोर्ट लिखने में हीलाहवाली करती रही......दर्शल पीड़ित युवक प्रदुम्न जैन अपनी बाइक से जब जा रहा था तभी ओवर टेक के चलते प्रिंस से इसका विवाद हो गया जिसके बाद प्रिंस ने इस बार काँच की बोतल से हमला कर दिया इतना नही मदन महल चोराहे पर अपने तीन अन्य सातीयो के साथ मिलकर जैन की पिटाई कर दी....अपने साथ हुए वाक्या की जब पीड़ित ने पुलिस को शिकायत की तो बाद में जब पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने जाती है तो अपने चाचा का नाम बताकर पुलिस को प्रिंस धमकी देता है.....लिहाजा डरी सहमी पुलिस बिना किसी कार्यवाही के खाली हाथ ही वापस आ जाती है....इधर कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट को लेकर आक्रोशित कांग्रेस के नेताओ की पुलिस से जमकर बहस होती है.

बाईट.1-प्रदुम्न जैन....पीड़ित

बाईट.2-सौरभ शर्मा..प्रदेश सचिव,कांग्रेस

वाइट संतराम यादव c sp मदन महल थाना

जबलपुर से रूपेश सारवान
Previous Post Next Post