क्रिकेट की पिच पर न्यायधीशों ने जमकर मारे चौके छक्के - News Vision India

खबरे

क्रिकेट की पिच पर न्यायधीशों ने जमकर मारे चौके छक्के

Judges And Media  Cricket Match

गणतंत्र दिवस पर शिवाजी मैदान पर हुआ मैत्री मैच
लगातार तीसरी बार मीडिया टीम को दी शिकस्त
मैन ऑफ दी मैच बने न्यायाधीश समरेश सिंह
न्यूज़ विज़न न्यूज़ वर्ल्ड के डायरेक्टर डॉ सिराज खान रहे आयोजक

न्यायाधीश इलेवन की टीम ने मीडिया इलेवन की टीम को दी करारी शिकस्त

जबलपुर आपने अभी तक पुलिस और पत्रकार प्रशासन  और पत्रकार के बीच कई मैच देखे होगे लेकिन जबलपुर में एक ऐसा मैच हुआ जहां माननीय न्यायाधीश क्रिकेट की पिच पर मीडिया के रिपोर्ट्स के साथ  मैच खेलते नजर आए...जबलपुर में इस मैच के गवाह हजारो की तादाद में दर्शक भी बने 'जो जज कोर्ट रूम में अपने बेहतरीन फैसलो के लिए जाने जाते थे आज वो क्रिकेट की पिच पर भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते नजर आए.

मैदान के चारो तरफ छक्के और चौकों  की बारिश होती नजर आई... जबलपुर के शिवाजी मैदान में हर साल की तरह इस बार भी जजेस इलेवन और मीडिया इलेवन के बीच दिलचस्प मैच  खेला गया.

जजेस इलेवन के कप्तान हाईकोर्ट के रजिस्टार  जनरल फहीम अनवर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया.... ओपनिग जोड़ी के रूप में उतरे रजिस्टार जनरल फहीम अनवर और न्यायाधीश मोहित दीवान ने सधी हुई शुरूआत दी....शुरूआती ओवर में दोनो ही बल्लेबाजो ने मीडिया इलेवन के गेदबाजो को विकेट के लिए तरसा  दिया...वही मीडिया इलेवन के कप्तान रशिद खान की गेदबाजी के सामने ओपनर बल्लेबाज खुलकर नही खेल पा रहे थे....मोहित दीवान अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है लिहाजा बेहतरीन गेदबाजी के बीच भी वे बेहतर तरीके से टीम के स्कोर को बढ़ाते जा रहे रहे थे.

उनका साथ दे रहे रजिस्टार जनरल फहीम अनवर दूसरे छोर पर लगातार रन गति को बढ़ा रहे थे...लेकिन इसी बीच 5 ओवर के बाद रशिद खान की धीमी गति की  गेद को फहीम अनवर साहब सीमा रेखा से पार भेजने की कोशिश मे कैच आउट हो गए ...वही दूसरी छोर पर न्यायाधीश मोहित दीवान अभी भी डटे हुए थे... फहीम अनवर साहब के आउट होने के बाद आए बल्लेबाज न्यायाधीश नरेश सिह ने मीडिया इलेवन के गेदबाजो को आते साथ ही धुनाई करना शुरू कर दी...मैदान के चारो तरफ चौकों की बरशात होने लगी.

नरेश सिहं किसी भी गेदबाज को बख्सने के मूड में नही थे लिहाजा मीडिया इलेवन के कप्तान ने कई गेदबाजो को उनके सामने लाया लेकिन तब भी विकेट नही मिल पा रहा था और स्कोर लगातार बढ़ते जा रहा था इसी बीच एक गेद को सीमा रेखा केे पार भेजने की कोशिश में वे कैच आउट हो गए लेकिन आउट होने के पहले वे महज 17 गेद में 31 रन के तेज पारी खेल गए जिसमे  6 चौके शामिल थे ...न्यायाधीश नरेश सिंह के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे हरफनमौला खिलाड़ी न्यायाधीश आनंद तिवारी ने मैदान में आते साथ ही चौका  मारकर अपनी बल्लेबाजी की शुरूआत की...वे किसी भी गेदबाज को बख्सने के मूड में नही थी वे लगातार  तेजी से बल्लेबाजी करते जा रहे थे और कई चौके  जड़ चुके थे...लेकिन तेज रन बनाने के चक्कर में वे 12 रन में  आउट हो गए.

इसके बाद उतरे न्यायाधीश कालगांवकर साहब ने भी आते साथ ही तेजी से रन बनाए 3 चौके और 1 छक्के की मदद से वे 21 रन बनाकर आउट हो गए अब ओवर कम थे और जजेस ने विचार कर लिया था कि गेदबाजो की धज्जिायां उड़ानी है ऐसे में मैदान में उतरेे न्यायधीश समरेश सिह ने मात्र 21 गेदो में  5 छक्के और 2 चौके  के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 48 रन की तेज पारी खेली  इसके साथ जज संतोष कुमार कोल ने 10 रन एवं जज श्री शुक्ल ने 14 रन की पारी खेली .इसके साथ ही न्यायाधीश  एयाज मोहम्मद न्यायाधीश विधान माहेश्वरी न्यायाधीश आशीष ताम्रकार श्री शुक्ल गजेन्द्र रावत ने भी बेहतरीन बैटिंग की ..और जजेस इलेवन का स्कोर तब तक 172 रन 16 ओवर में   पहुंच चुका था मीडिया टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए कप्तान राशिद खान ने ने 2 हाजी मोईन खान ने 2 अमित सोनी ने 2 विकेट लिए इसके साथ ही जितेंद्र माखीजा ने भी 2 विकेट लिए ,लक्ष्य का पीछा करते हुए मीडिया इलेवन की तरफ से पंकज ढिंगरा और सुजीत सेन ने बेहतरीन शुरुआत दी सुजीत सेन शुरु से ही ताबड़तोड़ शुरुआत दी और टीम के लिए 18 रन का योगदान दिया इसके बाद आये कप्तान रशीद खान ने टीम के लिए बेहतरीन बैटिंग करते हुए 20 रन का योगदान दिया लेकिन तेज़ी से रन बनाने के चलते वे भी आउट हो गए उसके बाद उतरे अमित सोनी पंकज सिंह हाजी मुईन खान अमित चौधरी ने स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन रन गति को तेज न कर सके इसके बाद नंबर 6 पर बैटिंग करने उतरे विवेक तिवारी से टीम को उम्मीद थी लेकिन तब ओवर कम थे और लक्ष्य बड़ा दूसरे छोर पर तेज़ बेटिंग कर रहे जितेंद्र माखीजा का विवेक ने बेहतरीन साथ दिया लेकिन टीम को जीत न दिला सके जितेंद्र ने 25 रन और विवेक ने 13 रन का योगदान टीम के लिए दिया इसके बाद अमित चौधरी अनवर बाबू सुदर्शन अहिरवार रुपेश सरवन ने भी कोशिस की लेकिन लक्ष्य तक टीम नही पहुँच पाई और 57 रन से जज इलेवन ने तीसरी बार विजयी होने का गौरव प्राप्त किया जजेस इलेवन की ओर से न्यायाधीश संजीव ने 1 विकेट न्यायाधीश समरेश सिंह ने 2 विकेट न्यायाधीश गजेंद्र सिंह ने 1 विकेट और न्यायाधीश  आनंद तिवारी ने 1 विकेट लिया न्यायाधीश विधान माहेश्वरी ने 1 विकेट न्यायाधीश आशीष ताम्रकार ने 2 विकेट श्री शुक्ल ने 2 विकेट ओर गजेन्द्र सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किये ,बेस्ट बॉलर का खिताब न्यायाधीश गजेन्द्र सिंह मैन ऑफ दी मैच का ख़िताब न्यायाधीश समरेश सिंह बेस्ट बेस्टमेन का खिताब न्यायाधीश नरेश सिंह को दिया गया मैच में निर्णायक की भूमिका सीजेएम राजकुमार यादव जी द्वारा निभाई गयी पुरुस्कार वितरण में रीवा रियासत के राजा और पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह मौजूद रहे मैच के आयोजक पत्रकार डॉ सिराज खान ने आभार प्रदर्शित किया


#JudgesVsMediaMatch, #NewsvisionIndia,