लखनऊ सुलतानपुर स्टेट हेड
न्यूज विजन भानू मिश्रा की श्री क्रष्ण जनमाषट्मी पर विशेष प्रस्तुति
सुलतानपुर। कान्हा बरसाने में आ जाइयो बुलाई दे राधा
प्यारी की बोल पर एक तरफ जहां छात्राओं ने जमकर फूलों की होली खेली वही कृष्ण की
भूमिका में प्रगति मिश्रा ने अर्जुन का सुन्दर उपदेश देने के दृष्य ने जमकर
तालियां बटोरी ।
नगर स्थित रामराजी सरस्वती
बालिका विद्या मन्दिर इण्टरमीडिएट में कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम की झांकी
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । छात्राओं ने अपनी अपनी कक्षाओं में मनमोहक झांकी
के साथ राधा कान्हा के जीवन दृश्यों को
जीवन्त कर दिया । प्रथम स्थान पाने वाली झांकी में कृष्ण ने अर्जुन को गीता का
उपदेष देने का दृष्य प्रस्तुत किया गया है । दूसरे स्थान पर कक्षा 10 की महक कसौधन ,ओमिका मोदनवाल,अमिता गुप्ता, अपनी
सहेलियों के साथ कान्हा बरसाने में आ
जाइयो बुलाई दे राधा प्यारी की बोल पर फूलों की होली में जमकर थिरकी । कक्षा 11 की कौशिकी ,निश्ठा सिंह आदि ने राधा काटे न मोरी
चुटकी मोरी फूट जायेगी मटकी की सुन्दर प्रस्तुती रही ।
निर्णायक की भूमिका में
शिप्रा मिश्रा,संगीताचार्या महाराणा प्रताप
इण्टर कालेज उतरी एवं एकता राजभर ,डांस शिक्षिका एवं किरनलता
सिंह रही । संगीताचार्या रोली श्रीवास्तव के निर्देशन में कक्षाचार्या के सहयोग से
बालिकाओं ने सुन्दर झाांकी प्रस्तुत की ।
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
Tags
india