CM Kamal Nath Meets PM Modi Floods Fund Madhya Pradesh news
hindi today news india news video breaking news latest news in
hindi
CM Kamal Nath Meets PM Modi Floods Fund Madhya Pradesh
9000 करोड़ की मदद की मांग कीमध्यप्रदेश में वर्षा से हुई भारी तबाही को गंभीर आपदा की श्रेणी में रखा जाए
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज नई दिल्ली में
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर प्रदेश में अति-वृष्टि के कारण
किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान का ज्ञापन सौंपा। श्री कमल नाथ ने
प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे पुन: केन्द्रीय अध्ययन दल प्रदेश में भेजें, जिससे क्षति का वास्तविक आकलन हो सके। उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रदेश
में वर्षा के कारण हुई भारी तबाही को गंभीर आपदा की श्रेणी में रखने की माँग की।
केन्द्र तत्काल जारी करे 9 हजार करोड़ की सहायता
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से एनडीआरएफ से
अधोसंरचना पुनर्निर्माण के लिए लगभग 9 हजार करोड़
रुपये की मदद देने का आग्रह किया, जिससे किसानों और आम लोगों
को हुए नुकसान की तुरंत भरपाई की जा सके।
मध्यप्रदेश में खरीफ फसलों को हुए नुकसान से पूरा देश प्रभावित
श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने
पर खरीफ फसलों को जो क्षति पहुँची है, उससे पूरा
देश प्रभावित होगा क्योंकि मध्यप्रदेश में उत्पादित फसलें पूरे देश की जरूरत पूरी
करती हैं। उन्होंने कहा कि अति-वृष्टि और बाढ़ के कारण प्रदेश को 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र
मोदी ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को मदद देने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की प्रधानमंत्री श्री
नरेन्द्र मोदी से लगभग 45 मिनिट तक चर्चा हुई। उन्होंने
राज्य में भारी वर्षा के कारण हुई तबाही से किसानों, मकानों,
भवनों तथा अन्य क्षति की जानकारी से प्रधानमंत्री को अवगत कराया।
श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य में अब तक सामान्य से 46 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। राज्य के 52 जिलों में
से 20 जिलों में सामान्य से अधिक 60
प्रतिशत वर्षा हुई है। उन्होंने बताया कि मालवा क्षेत्र के मंदसौर, नीमच और आगर-मालवा अत्याधिक वर्षा के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
धान को छोड़कर सभी फसलें प्रभावित हुई हैं। लगभग एक लाख मकानों को नुकसान पहुँचा
है। श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री को बताया कि अति-वृष्टि के कारण 242 गाँवों को पूर्ण अथवा आंशिक रूप से खाली कराया गया। लगभग 1100 किलोमीटर सड़क मार्ग और 1700 से अधिक पुल-पुलिया
क्षतिग्रस्त हुई हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार, भारत सरकार और विभिन्न एजेंसियों की मदद से 75 हजार
से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों और राहत शिविरों में पहुँचाया गया। सभी
प्रभावितों की रहने, खाने, कपड़ों,
दवाई आदि की व्यवस्था की गई। इसमें स्वयंसेवी संगठनों ने भी सरकार
की मदद की है।
केन्द्रीय अध्ययन दल दोबारा करे प्रदेश का दौरा
श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि
पूर्व में केन्द्रीय अध्ययन दल आने के बाद से प्रदेश में अब तक बारिश का दौर जारी
है। इसलिए एक बार फिर से नुकसान का सर्वे करवाया जाए, जिससे जो क्षति हुई, उसका वास्तविक आकलन किया जा
सके। उन्होंने राष्ट्रीय राहत कोष (एनडीआरएफ) से 6621.28
करोड़ रुपये और अधोसंरचना पुनर्निर्माण के लिए 2285.88 करोड़
रुपये तत्काल उपलब्ध करवाने को कहा, जिससे किसानों और अन्य प्रभावितों
को तत्काल मदद दी जा सके।
रिपोर्ट डॉ. सिराज खान न्यूज़ विज़न
Please Share This News “मुख्यमंत्रीश्री कमल नाथ की प्रधानमंत्री से 45 मिनिट चर्चा,बाढ़ से हुए नुकसान का ज्ञापन सौंपा” And Help News Vision Grow.
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं
सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका
सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100
Via Google Pay
Number: +91 9589333311
#CMKamalNathMeetsPMModiFloodsFundMadhyaPradesh, #NewsVisionIndia, #NewsInHindiSamachar,
#newshindi, #todaynews, #newsindia, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews,
Tags
Madhya Pradesh