नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्रों ने भैंस के आगे बीन बजा कर जताया विरोध

नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्रों ने भैंस के आगे बीन बजा कर जताया विरोध

#Nursing and paramedical students protested by playing bean in front of buffalo

जबलपुर में नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्रों ने आज अनूठा प्रदर्शन किया। जहां छात्रों ने भैंस के आगे बीन बजा कर विरोध जताया। दरअसल नर्सिंग और पैरामेडिकल की परीक्षा परिणामों की घोषणा न होने से छात्रों में काफी आक्रोश है। जिसको लेकर आज दर्जनों छात्रों ने मिलकर मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के परीक्षा परिणाम अब तक घोषित नहीं किए गए हैं। वही शैक्षणिक सत्र 2023-24 को जीरो ईयर घोषित भी कर दिया गया हैं। छात्रों ने कहा यदि परीक्षा नहीं होती है तो वोट भी नहीं दिया जाएगा।मध्यप्रदेश छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने बताया मेडीकल युनिवर्सिटी में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा हैं। छात्रों की आवाज को अनसुना किया जा रहा हैं। जिसके विरोध में मप्र छात्र संघ के द्वारा भैंस के आगे बीन बजा कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कोर्स के सत्र 23-24 को शून्य घोषित किए जाने के निर्णय का विरोध किया गया।
Previous Post Next Post